ETV Bharat / state

बजट 2024 : रेल बजट में राजस्थान को मिले 9782 करोड़, रेल मंत्री ने दी जानकारी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2024, 7:41 AM IST

गुरुवार को मोदी सरकार की ओर से अंतरिम बजट जारी किया गया. इस बार राजस्थान के लिए 9782 करोड़ रुपए के रेल बजट का आवंटन किया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल माध्यम से इसकी जानकारी दी है.

Railway Minister Ashwini Vaishnav
रेल बजट में राजस्थान को मिले 9782 करोड़

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को अपने दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश किया. बजट में रेलवे के लिए भी कई घोषणाएं की गई हैं. इस बार राजस्थान के लिए 9782 करोड़ रुपए के रेल बजट का आवंटन किया गया है. रेल बजट में क्षमता वृद्धि, आधुनिकीकरण, सुरक्षा और यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है.

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल माध्यम से बताया कि बजट में भारतीय रेलवे के लिए किए गए प्रावधानों के बारे में बताया गया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में रेलवे के विकास के लिए रणनीति में बदलाव कर अधिकाधिक निवेश पर बल दिया गया है, जिससे रेलवे पर क्षमता वृद्धि, आधुनिकीकरण, संरक्षा और यात्री सुविधाओं की ओर अधिक ध्यान दिया जाए. उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है, जो अब तक का सर्वाधिक है. रेलवे में 3 बड़े कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिनमें एनर्जी, मिनरल और सीमेंट कॉरिडोर, हाई ट्रैफिक डेंसिटी कॉरिडोर और पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर बनाया जाएगा. इन कॉरिडोर के बनने से देश में आर्थिक विकास को बल मिलेगा. इसके साथ ही 40 हजार कोच को वंदे भारत के मानक के अनुरूप तैयार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : अतरिंम बजट को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया, किसी ने सराहा, तो किसी ने बताया निराशाजनक

प्रदेश को मिला अब तक का सर्वाधिक रेल बजट : रेलमंत्री ने बताया कि राजस्थान बहुत बड़ा प्रदेश है और सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण राज्य है. वर्ष 2009-14 तक राजस्थान को औसत बजट मात्र 682 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष मिलता था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2024-25 के बजट में 9782 करोड़ रुपए आवंटन किया गया है, जो अभी तक का सर्वाधिक बजट है. राजस्थान में रेल कार्य बहुत तेजी से हो रहे हैं. राजस्थान में 53 हजार करोड़ रुपए के निवेश से बहुत तेजी से कार्य किया जा रहा है. राजस्थान में 98 प्रतिशत रेल लाइनों को विद्युतीकरण का कार्य किया जा चुका है. 85 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है. राजस्थान में रेलवे ट्रैक पर 1367 फ्लाईओवर और रोड अण्डर ब्रिज का निर्माण किया गया है. साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेशन-एक उत्पाद की 54 स्टॉल संचालित हो रही हैं.

स्टॉल संचालकों की आमदनी में बढ़ोतरी : रेलमंत्री ने बताया कि स्टेशनों पर बहुत अधिक फुटफॉल रहती है, तो स्थानीय उत्पादों को अच्छा रेस्पांस मिल रहा है. स्टॉल संचालकों की आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान में रेल परियोजनाओं को पर्याप्त बजट के माध्यम से लक्षित समय में पूरा करने की बात कही.

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को अपने दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश किया. बजट में रेलवे के लिए भी कई घोषणाएं की गई हैं. इस बार राजस्थान के लिए 9782 करोड़ रुपए के रेल बजट का आवंटन किया गया है. रेल बजट में क्षमता वृद्धि, आधुनिकीकरण, सुरक्षा और यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है.

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल माध्यम से बताया कि बजट में भारतीय रेलवे के लिए किए गए प्रावधानों के बारे में बताया गया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में रेलवे के विकास के लिए रणनीति में बदलाव कर अधिकाधिक निवेश पर बल दिया गया है, जिससे रेलवे पर क्षमता वृद्धि, आधुनिकीकरण, संरक्षा और यात्री सुविधाओं की ओर अधिक ध्यान दिया जाए. उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है, जो अब तक का सर्वाधिक है. रेलवे में 3 बड़े कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिनमें एनर्जी, मिनरल और सीमेंट कॉरिडोर, हाई ट्रैफिक डेंसिटी कॉरिडोर और पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर बनाया जाएगा. इन कॉरिडोर के बनने से देश में आर्थिक विकास को बल मिलेगा. इसके साथ ही 40 हजार कोच को वंदे भारत के मानक के अनुरूप तैयार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : अतरिंम बजट को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया, किसी ने सराहा, तो किसी ने बताया निराशाजनक

प्रदेश को मिला अब तक का सर्वाधिक रेल बजट : रेलमंत्री ने बताया कि राजस्थान बहुत बड़ा प्रदेश है और सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण राज्य है. वर्ष 2009-14 तक राजस्थान को औसत बजट मात्र 682 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष मिलता था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2024-25 के बजट में 9782 करोड़ रुपए आवंटन किया गया है, जो अभी तक का सर्वाधिक बजट है. राजस्थान में रेल कार्य बहुत तेजी से हो रहे हैं. राजस्थान में 53 हजार करोड़ रुपए के निवेश से बहुत तेजी से कार्य किया जा रहा है. राजस्थान में 98 प्रतिशत रेल लाइनों को विद्युतीकरण का कार्य किया जा चुका है. 85 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है. राजस्थान में रेलवे ट्रैक पर 1367 फ्लाईओवर और रोड अण्डर ब्रिज का निर्माण किया गया है. साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेशन-एक उत्पाद की 54 स्टॉल संचालित हो रही हैं.

स्टॉल संचालकों की आमदनी में बढ़ोतरी : रेलमंत्री ने बताया कि स्टेशनों पर बहुत अधिक फुटफॉल रहती है, तो स्थानीय उत्पादों को अच्छा रेस्पांस मिल रहा है. स्टॉल संचालकों की आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान में रेल परियोजनाओं को पर्याप्त बजट के माध्यम से लक्षित समय में पूरा करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.