लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी उपचुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं लेती, लेकिन पिछली बार पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में प्रत्याशी उतार दिया था. पार्टी की तरफ से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को टिकट दिया गया था. हालांकि जमाली अब समाजवादी पार्टी में हैं और एमएलसी बन गए हैं. अब विधानसभा उपचुनाव में भी बहुजन समाज पार्टी ताल ठोंकने को तैयार है. लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट समेत तीन अन्य विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए BSP ने प्रत्याशी तलाश लिए हैं. पार्टी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं अब जल्द ही आधिकारिक घोषणा होनी है. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ ही सपा-कांग्रेस गठबंधन ने इन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है. अब बीएसपी की ओर से प्रत्याशियों के नाम जारी किए जाने बाकी हैं. बता दें कि बीएसपी ने ददरौल सीट से पहले ही प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है.
लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट
बसपा ने पिछले लोकसभा उपचुनाव से यह सिलसिला शुरू किया और पहली बार विधानसभा उपचुनाव में भी किस्मत आजमाने की तैयारी कर ली है. पार्टी लखनऊ की पूर्वी विधानसभा सीट पर दो से तीन दिन में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर देगी. बताया जा रहा है कि इस पर पार्टी के वर्तमान एमएलसी भीमराव आंबेडकर, जिनका कार्यकाल छह मई को विधान परिषद सदस्य के रूप में खत्म हो रहा है, उन्हें मैदान में उतारा जा सकता है. या महानगर अध्यक्ष अखिलेश आंबेडकर या फिर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गौतम भी प्रत्याशी हो सकते हैं. लखनऊ पूर्वी की यह सीट भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंत्री रहे आशुतोष टंडन की मृत्यु के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर कांग्रेस-सपा गठबंधन ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है. मुकेश सिंह चौहान इस सीट से उम्मीदवार हैं. भारतीय जनता पार्टी ने भी ओपी श्रीवास्तव को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया है. अब बीएसपी भी दो से तीन दिन में अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर देगी.
ददरौल विधानसभा सीट
ददरौल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बसपा अपने पत्ते खोल चुकी है. पार्टी ने ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाते हुए सर्वेश चंद्र मिश्रा धांधू को चुनाव मैदान में उतारा है. 2022 के चुनाव में नगर विधानसभा क्षेत्र से वे चुनाव लड़ चुके हैं. भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के निधन के बाद रिक्त सीट पर उपचुनाव के लिए सपा-कांग्रेस गठबंधन ने अवधेश वर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया था. बसपा और भाजपा पर सभी की निगाहें टिकी थीं. बसपा प्रमुख मायावती ने सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के शाहजापुर निवासी अधिवक्ता सर्वेश मिश्रा धांधू को प्रत्याशी घोषित कर दिया. सर्वेश विधानसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे. तब उन्हें 8726 वोट मिले थे. हार के बाद उन्होंने नगर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ददरौल उपचुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया था. ददरौल से भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
गैसडी विधानसभा सीट
बलरामपुर की गैसडी विधानसभा सीट से पिछले विधानसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी अलाउद्दीन थे. जब चुनाव परिणाम आए तो वे तीसरे नंबर पर थे. इस बार अभी तक पार्टी ने इस सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, लेकिन बहुत जल्द प्रत्याशी घोषित होने की संभावना जताई जा रही है. पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि दो से तीन दिनों के अंदर हरहाल में प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी.
दुद्धी विधानसभा सीट
सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट से भी बहुत जल्द प्रत्याशी की घोषणा होने की बात पार्टी के पदाधिकारी कह रहे हैं. यहां पर पिछली बार चुनाव लड़े प्रत्याशियों के अलावा वर्तमान में जो पदाधिकारी हैं वे टिकट पाने के लिए जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं. बहुजन समाज पार्टी के लखनऊ जिलाध्यक्ष शैलेंद्र गौतम का कहना है कि लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर दो दिन के अंदर प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी. नाम फाइनल है लेकिन डिस्क्लोज नहीं किया जा सकता. प्रदेश की चारों विधानसभा सीटों पर इस बार यूपी में चुनाव लड़ा जाएगा.