पटना: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से लोकसभा सीट पर तैयारी शुरू कर दी गई है. बिहार में बहुजन समाज पार्टी ने बक्सर लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है. इस लोकसभा सीट से पार्टी के बिहार प्रभारी अनिल कुमार उम्मीदवार बनाए गए हैं. इसकी घोषणा प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम ने की है.
बक्सर से अनिल कुमार चुनाव लड़ेंगे: बुधवार को पटना में बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बहन मायावती ने बक्सर सीट पर अनिल कुमार को प्रत्याशी बनाया है. बहुजन समाज पार्टी बिहार के 40 सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने जा रही है और इस बार बिहार में बीएसपी भी अपना ताकत दिखाएगी और बिहार में आपको बहुजन समाज पार्टी के सांसद दिखाई देंगे.
"बहन मायावती ने हमें पहले प्रभारी और अब प्रत्याशी बनाया है, ऐसे में मेरी पार्टी में जो निर्णय लिया है उसको मैं साकार करके बिहार में बहुजन समाज पार्टी हर लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने का काम करेगी. बहुजन समाज पार्टी ग्राउंड लेवल पर काम किया है, और बहुजन समाज पार्टी पूरी ताकत से बिहार में चुनाव लड़ेगी." -अनिल कुमार, बसपा उम्मीदवार
40 सीटों पर बसपा लड़ेगी चुनाव: उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के तमाम पदाधिकारी को बुलाकर एक बैठक की जा रही है और आने वाले चुनाव का जायजा लिया जा रहा है.पार्टी द्वारा बाकी सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर भी बैठक बुलाई गई है. बैठक खत्म होने के बाद पार्टी की एक स्क्रीनिंग कमेटी बनेगी, जो आने वाले दो तीन दिनों में कुछ नामों को घोषणा की जाएगी.
हमारा किसी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं: रामजी गौतम ने कहा कि 'हमारा किसी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है. एनडीए और महागठबंधन दोनों बड़े-बड़े धन्ना सेठों की कठपुतली बनकर काम करती है. हमारा गठबंधन जनता के साथ है, हम जनता के साथ गठबंधन कर रहे हैं और जनता के बीच जा रहे हैं.' प्रदेश के तमाम पदाधिकारी ग्राउंड लेवल पर जाकर सबको जोड़ने का काम कर रहे हैं. बिहार में किस तरह से लोकसभा के 40 सीट पर चुनाव जीते इस पर हम लोग काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
बक्सर में BSP चीफ मायावती के जन्मदिन पर मेडिकल कैंप, BJP के साथ JDU और RJD पर हमला
'2024 में राम ही डुबो देंगे भाजपा की नैया'- बक्सर में बोले, बासपा नेता अनिल बिल्डर