जयपुर. बहुजन समाज पार्टी ने तीन और लोकसभा सीटों पर बुधवार शाम प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि जालोर-सिरोही से लाल सिंह राठौड़ को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि भरतपुर से इंजीनियर अंजला और कोटा-बूंदी से भीमसिंह कुंतल को प्रत्याशी बनाया गया है. जाहिर है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. पार्टी को तब 1.07% प्रतिशत यानी 3 लाख 48 हजार 678 वोट ही मिल सके थे.
प्रत्याशियों ने जताया आभार: बहुजन समाज पार्टी के जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी लाल सिंह राठौड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की, उन्होंने एक्स पर लिखा कि पार्टी मुझे आज लोकसभा क्षेत्र जालोर-सिरोही से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. मैं कुमारी मायावती और बहुजन समाज पार्टी राजस्थान प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा समेत समस्त कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करता हूं.
पढ़ें. लोकसभा चुनाव का रण, राजस्थान में दो सीट पर बसपा ने घोषित किए प्रत्याशी
अब तक छह संसदीय सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा : बहुजन समाज पार्टी ने अब तक छह संसदीय सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. जनवरी माह में पार्टी ने सादुलपुर से विधायक मनोज न्यांगली को चूरू से प्रत्याशी घोषित किया था. वहीं 10 मार्च को आई सूची में अलवर और श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. पार्टी ने अलवर से फजल हुसैन और श्रीगंगानगर से देवकरण नायक को प्रत्याशी बनाया था.