लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब किसी न किसी राज्य से महिलाओं के खिलाफ हुई हिंसक व गंभीर घटनाओं की बात सामने न आती हो. महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा और अपराध पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चिंता जताई है और उत्तर प्रदेश व देश की विभिन्न राज्यों की सरकारों से अपील की है कि महिलाओं से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए. इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.
बसपा अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की है कि यूपी, बंगाल, ओडिसा, कर्नाटक समेत देश भर में महिलाओं के साथ दिल दहला देने वाली बढ़ती घटनाओं को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की संकीर्ण राजनीति करना दुखद है, जबकि यह समय गंभीर चिन्तन का है कि महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर सरकारों की नीयत व नीति में अत्याधिक खोट तो नहीं?
उन्होंने लिखा कि एक के बाद एक हो रहे ऐसे जघन्य अपराधों में प्रथमदृष्टया सरकार की लापरवाही और पुलिस की संलिप्तता स्थिति को और भी अधिक गंभीर बना रही है, जिसे त्याग कर सभी को निष्पक्ष व गंभीर होना बहुत जरूरी है. ऐसे जघन्य अपराधों से होने वाली बदनामी से प्रदेश व देश को बचाया जा सके.
ये भी पढ़ेंः मेरठ के नामी कारोबारियों के घर ED की रेड, 32 करोड़ रुपये के हीरे बरामद, पूर्व IAS का नाम भी आया सामने
ये भी पढ़ें: यूपी की बहुओं का दिल्ली पर राज; 15 साल शीला दीक्षित रहीं सीएम, अब आतिशी ने संभाली कमान