बिजनौर : बिजनौर में प्रथम चरण में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान 19 अप्रैल को होगा. नगीना सुरक्षित सीट पर भी इसी दिन वोटिंग होगी. इसके लिए नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. लोकसभा चुनाव में बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर व मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद की भी एंट्री हो चुकी है. उन्होंने नगीना में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर भाजपा को घेरने की कोशिश की.
आकाश आनंद ने बिजनौर की नगीना सुरक्षित सीट पर प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. आकाश ने चुनाव प्रचार की शुरआत नगीना से इसलिए की क्योंकि बिजनौर मायावती का गढ़ माना जाता है. मायावती सबसे पहले 1989 में बिजनौर से ही सांसद बनी थीं. लोकसभा 2019 के चुनाव में मोदी लहर के बाद भी जिले की दोनों सीटों पर बसपा का कब्जा था.
जनसभा को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि भाजपा सरकार कहती है कि उन्होंने 80 करोड़ लोगों को राशन दिया, लेकिन लोग इसलिए राशन ले रहे क्योंकि उन्हें नौकरी नहीं मिली. बेरोजगारी का देश में बुरा हाल है. क्लास फोर की नौकरी के लिए पीएचडी स्कॉलर, ग्रेजुएट तक अप्लाई कर रहे हैं.
आजाद समाज पार्टी के मुखिया का नाम लिए बगैर आकाश आनंद ने कहा कि वह लोगों को गुमराह कर खुद को मसीहा बताते हैं. धरना-प्रदर्शन करते हैं. इसके बाद खुद वहां से हटकर दूसरी जगह चले जाते हैं. इसके बाद लोगों पर मुकदमे हो जाते हैं. आप समझिए अगर एक युवा के ऊपर केस दर्ज हो गया तो उसे नौकरी में दिक्कत होगी, पढ़ने-लिखने में दिक्कत होगी.
यह भी पढ़ें : राम मंदिर के प्रथम तल पर दिसंबर तक स्थापित हो जाएगा राम दरबार, सूर्य की किरणें करेंगी रामलला का अभिषेक