जयपुर. बहुजन समाज पार्टी राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर 2024 का आम चुनाव लड़ने जा रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने इस बारे में गुरुवार 4 अप्रैल को तस्वीर साफ की है. बसपा के सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं.
बसपा ने गंगानगर से देवकरण नायक, बीकानेर से खेताराम, चूरू से दई राम, झुंझुनू से बंशीधर नरनोलिया, सीकर से अमरचंद चौधरी, जयपुर ग्रामीण से हनुमान सहाय , जयपुर से राजेश तंवर, अलवर से फजल हुसैन, भरतपुर से अंजिला, करौली-धौलपुर से विक्रम सिंह, दौसा से सोनू धानका, सवाई माधोपुर से प्रहलाद सैनी, अजमेर से रामदेव गुर्जर, नागौर से गजेंद्र सिंह राठौड़, पाली से महेंद्र रेगर, जोधपुर से मंजू देवी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बाड़मेर से लीलाराम, जालौर-सिरोही से लाल सिंह राठौड़, उदयपुर से दलपतराम गरासिया, बांसवाड़ा से दिलीप कुमार मीणा, चित्तौड़गढ़ से राधेश्याम मेघवाल, राजसमंद से रामकिशन भादू, भीलवाड़ा से रामेश्वर बैरवा, कोटा बूंदी से धनराज यादव और झालावाड़- बारां से चंद्र सिंह किराड़ को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.
विधानसभा चुनाव में मिले थे 1.82 फीसदी वोट : 2018 में जहां राजस्थान में 6 बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जीत कर आए थे, वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में दो सीटों पर बसपा ने जीत हासिल की थी. इस दौरान चूरू से सादुलपुर मनोज न्यांगली और धौलपुर के बाड़ी से जसवंत सिंह गुर्जर जीत कर विधानसभा तक पहुंचे थे. गौरतलब है कि प्रदेश के दलित वर्ग में बसपा का वोट बैंक मजबूत माना जाता है. लिया जा इन लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी दोनों दलों भाजपा और कांग्रेस की रणनीति का माजरा बिगाड़ सकते हैं.