ETV Bharat / state

खीरी में मायावती बोलीं- किसानों को कुचलवाने वाले को भाजपा ने बाहर निकालने की बजाय दिया टिकट - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती लखीमपुर खीरी में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही कई वादे भी किए.

लखीमपुर खीरी में भाषण देतीं मायावती.
लखीमपुर खीरी में भाषण देतीं मायावती. (Photo Credit: Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 5:32 PM IST

लखीमपुर खीरी में जनसभा को संबोधित करतीं मायावती. (Video Credit: Etv Bharat)

लखीमपुर खीरी: खीरी प्रत्याशी अंशय कालरा, त्याशी श्याम किशोर अवस्थी और सीतापुर प्रत्याशी के समर्थन में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मायावती ने भाजपा के साथ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि बसपा की चार बार की यूपी सरकार में किसी के साथ धोखा नहीं किया गया. जबकि आज केवल पूंजीपतियों को ही फायदा मिल रहा है. किसान और मजदूर ऐसे ही अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को सहन कर रहा है.

मायावती का भाषण सुनतीं महिलाएं.
मायावती का भाषण सुनतीं महिलाएं. (Photo Credit: ETV BHARAT)

मायावती ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश और देश में आज वह स्थिति बनी हुई है. जो कांग्रेस की सरकार के समय में थी. उन्होंने कहा कि खीरी लोकसभा सीट से जो भाजपा प्रत्याशी हैं, वह भी एक अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों को कुचलवाने का काम किया था. ऐसे लोगों को पार्टी ने निकाला नहीं बल्कि फिर से टिकट दे करके धोखा करने का काम कर रही है. मायावती ने कहा कि किसी उस समय को याद करो, जिस समय कांग्रेस ने सिखों पर अत्याचार करवाया था. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय को लेकर के चलने वाली यदि कोई पार्टी है तो वह है बहुजन समाज पार्टी. यह पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी को एक समान सम्मान दिया. यदि ब्राह्मणों को किसी पार्टी में सबसे ज्यादा टिकट मिले हैं, तो वह केवल और केवल बहुजन समाज पार्टी है.

मायावती की जनसभा में पहुंचे लोग.
मायावती की जनसभा में पहुंचे लोग. (Photo Credit: ETV BHARAT)

मायावती ने कहा कि देश में उनके समर्थन से सरकार बनने पर जो लोग वंचित हैं, उनके अधिकारों को दिलाने का काम बहुजन समाज पार्टी करेगी. खीरी प्रत्याशी अंशय कालरा को गाजियाबाद से चुनाव लडा़ना चाहतीं थी लेकिन सर्वे में पता चला कि गाजियाबाद में सिख समाज कम परसेंटेज में है. इसके बाद खीरी में सिख समाज ज्यादा होने के उद्देश्य से अंशय कालरा को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, धौरहरा सीट से ब्राह्मण मतदाता ज्यादा होने की वजह से ब्राह्मण प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी को मैदान में उतर गया है.

इसे भी पढ़ें-मायावती बोलीं- अपनी जेब से नहीं, जनता के टैक्स से भाजपा ने फ्री राशन दिया, नमक खाने की बात जुमला

लखीमपुर खीरी में जनसभा को संबोधित करतीं मायावती. (Video Credit: Etv Bharat)

लखीमपुर खीरी: खीरी प्रत्याशी अंशय कालरा, त्याशी श्याम किशोर अवस्थी और सीतापुर प्रत्याशी के समर्थन में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मायावती ने भाजपा के साथ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि बसपा की चार बार की यूपी सरकार में किसी के साथ धोखा नहीं किया गया. जबकि आज केवल पूंजीपतियों को ही फायदा मिल रहा है. किसान और मजदूर ऐसे ही अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को सहन कर रहा है.

मायावती का भाषण सुनतीं महिलाएं.
मायावती का भाषण सुनतीं महिलाएं. (Photo Credit: ETV BHARAT)

मायावती ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश और देश में आज वह स्थिति बनी हुई है. जो कांग्रेस की सरकार के समय में थी. उन्होंने कहा कि खीरी लोकसभा सीट से जो भाजपा प्रत्याशी हैं, वह भी एक अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों को कुचलवाने का काम किया था. ऐसे लोगों को पार्टी ने निकाला नहीं बल्कि फिर से टिकट दे करके धोखा करने का काम कर रही है. मायावती ने कहा कि किसी उस समय को याद करो, जिस समय कांग्रेस ने सिखों पर अत्याचार करवाया था. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय को लेकर के चलने वाली यदि कोई पार्टी है तो वह है बहुजन समाज पार्टी. यह पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी को एक समान सम्मान दिया. यदि ब्राह्मणों को किसी पार्टी में सबसे ज्यादा टिकट मिले हैं, तो वह केवल और केवल बहुजन समाज पार्टी है.

मायावती की जनसभा में पहुंचे लोग.
मायावती की जनसभा में पहुंचे लोग. (Photo Credit: ETV BHARAT)

मायावती ने कहा कि देश में उनके समर्थन से सरकार बनने पर जो लोग वंचित हैं, उनके अधिकारों को दिलाने का काम बहुजन समाज पार्टी करेगी. खीरी प्रत्याशी अंशय कालरा को गाजियाबाद से चुनाव लडा़ना चाहतीं थी लेकिन सर्वे में पता चला कि गाजियाबाद में सिख समाज कम परसेंटेज में है. इसके बाद खीरी में सिख समाज ज्यादा होने के उद्देश्य से अंशय कालरा को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, धौरहरा सीट से ब्राह्मण मतदाता ज्यादा होने की वजह से ब्राह्मण प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी को मैदान में उतर गया है.

इसे भी पढ़ें-मायावती बोलीं- अपनी जेब से नहीं, जनता के टैक्स से भाजपा ने फ्री राशन दिया, नमक खाने की बात जुमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.