अनूपगढ़. पाकिस्तान लगातार सरहदी इलाकों के जरिए भारत में हेरोइन तस्करी करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन हर बार बीएसएफ की सक्रियता के कारण उसकी मंशा विफल हो जा रही है. वहीं, अब राजस्थान के अनूपगढ़ स्थित भारत-पाक सीमा क्षेत्र से दो दिनों में बीएसएफ ने 30 करोड़ की हेरोइन बरामद की है.
खेत में मिली चार किलो हेरोइन : बुधवार को अनूपगढ़ जिले के 30 एपीडी गांव से बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 4 किलो हेरोइन बरामद की. बीएसएफ के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान करतार सिंह नाम के एक किसान के खेत से चार किलो हेरोइन बरामद हुई. बता दें कि मंगलवार शाम को भी बीएसएफ ने नेमीचंद पोस्ट के पास से 2 किलो हेरोइन बरामद की थी. उसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. वहीं, इसी दौरान बीएसएफ को एक खेत से चार पैकेट बरामद हुए, जिसमें 4 किलो हेरोइन थी.
इसे भी पढ़ें - भारत-पाक सीमा से BSF ने दो दिन में पकड़ी 30 करोड़ की हेरोइन - smuggling across the border
हाईटेक तरीके से की जा रही तस्करी : आपको बता दें कि पाकिस्तानी तस्करों द्वारा मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी के लिए हाईटेक तरीकों को अपनाया जा रहा है. पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में लोकेशन सेट कर हेरोइन के पैकेट फेंकते हैं, जिसे लेने के लिए स्थानीय तस्कर मौके पर पहुंचते हैं. पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन को लेने के लिए ज्यादातर पंजाब के तस्कर आते हैं.
पंजाब के तस्कर स्थानीय तस्करों के संपर्क में रहते हैं और वो या तो खुद माल को लेने आते हैं या फिर स्थानीय तस्कर माल को पंजाब पहुंचाते हैं. पिछले कुछ दिनों से हेरोइन तस्करी की वारदात तेजी से बढ़ी है, लेकिन बीएसएफ और पुलिस के प्रयासों से करोड़ों रुपए की हेरोइन जब्त की जा चुकी है. फिलहाल पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर रखी है.