ETV Bharat / state

Rajasthan: BSF महानिरीक्षक ने सरहद पर जवानों के साथ मनाई दिवाली, कहा-मातृभूमि की सेवा का अवसर सौभाग्य से मिलता है

सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक ने जैसलमेर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवानों के साथ दीपावली का पर्व मनाया.

BSF Jawan Celebrate Diwali
बीएसएफ ने मनाई दीवाली (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

जैसलमेर: पूरा देश दीपावली की खुशियों में डूबा रहा और अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ इस त्योहार का भरपूर आनंद उठा रहा था. वहीं इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर मुख्यालय राजस्थान के महानिरीक्षक एमएल गर्ग, सीमा पर तैनात बहादुर जवानों के साथ मिलकर दीपावली का पर्व मनाने के लिए जैसलमेर जिले से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा करने के लिए पहुंचे.

दिवाली मनाने जवानों के बीच पहुंचे बीएसएफ महानिरीक्षक (ETV Bharat Jaisalmer)

सर्वप्रथम तनोट माता मंदिर परिसर पहुंचने पर सीमा सुरक्षा बल, जैसलमेर (उत्तर) के उप महानिरीक्षक योगेन्द्र सिंह राठौड़, और 166वीं वाहिनी के कार्यवाहक समादेष्टा महिपाल सिंह, उप समादेष्टा ने उनका स्वागत किया. एमएल गर्ग महानिरीक्षक ने तनोट मंदिर परिसर में मौजूद विजय स्तम्भ पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. तत्पश्चात सीमा सुरक्षा बल की विशेष गार्ड द्वारा महानिरीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. महानिरीक्षक ने सभी देशवासियों और देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर विषम भौगोलिक परिस्थितियों में डटे सीमा सुरक्षा बल के जवानों को शुभकामनाएं दीं और उनके बलिदान एवं कर्तव्य परायणता की सराहना की.

पढ़ें: Rajasthan: सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सरहद पर मनाया दिवाली का जश्न

महानिरीक्षक ने इस अवसर पर जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा, 'दिवाली परिवारों के साथ जुड़ने और एकता का प्रतीक है. हमें गर्व है कि हम अपने देश की सुरक्षा में योगदान दे रहे हैं. क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उत्तर की सभी वाहिनियों और सीमा चौकियों पर भी दीपावली के पर्व पर सीमा प्रहरियों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकियों पर दीप जलाए और खुशियां मनाई. महानिरीक्षक ने जवानों को यह भी याद दिलाया कि वे हमेशा अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें और देश की सुरक्षा में कोई भी कमी न आने दें. उन्होंने कहा, 'मातृभूमि की सेवा का ये अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है, ये सेवा आसान नहीं है, ये मातृभूमि को सर्वस्व मानने वालों की साधना है, ये मां भारती के लाडलों और लाडलियों की तप और तपस्या है.

जैसलमेर: पूरा देश दीपावली की खुशियों में डूबा रहा और अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ इस त्योहार का भरपूर आनंद उठा रहा था. वहीं इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर मुख्यालय राजस्थान के महानिरीक्षक एमएल गर्ग, सीमा पर तैनात बहादुर जवानों के साथ मिलकर दीपावली का पर्व मनाने के लिए जैसलमेर जिले से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा करने के लिए पहुंचे.

दिवाली मनाने जवानों के बीच पहुंचे बीएसएफ महानिरीक्षक (ETV Bharat Jaisalmer)

सर्वप्रथम तनोट माता मंदिर परिसर पहुंचने पर सीमा सुरक्षा बल, जैसलमेर (उत्तर) के उप महानिरीक्षक योगेन्द्र सिंह राठौड़, और 166वीं वाहिनी के कार्यवाहक समादेष्टा महिपाल सिंह, उप समादेष्टा ने उनका स्वागत किया. एमएल गर्ग महानिरीक्षक ने तनोट मंदिर परिसर में मौजूद विजय स्तम्भ पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. तत्पश्चात सीमा सुरक्षा बल की विशेष गार्ड द्वारा महानिरीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. महानिरीक्षक ने सभी देशवासियों और देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर विषम भौगोलिक परिस्थितियों में डटे सीमा सुरक्षा बल के जवानों को शुभकामनाएं दीं और उनके बलिदान एवं कर्तव्य परायणता की सराहना की.

पढ़ें: Rajasthan: सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सरहद पर मनाया दिवाली का जश्न

महानिरीक्षक ने इस अवसर पर जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा, 'दिवाली परिवारों के साथ जुड़ने और एकता का प्रतीक है. हमें गर्व है कि हम अपने देश की सुरक्षा में योगदान दे रहे हैं. क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उत्तर की सभी वाहिनियों और सीमा चौकियों पर भी दीपावली के पर्व पर सीमा प्रहरियों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकियों पर दीप जलाए और खुशियां मनाई. महानिरीक्षक ने जवानों को यह भी याद दिलाया कि वे हमेशा अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें और देश की सुरक्षा में कोई भी कमी न आने दें. उन्होंने कहा, 'मातृभूमि की सेवा का ये अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है, ये सेवा आसान नहीं है, ये मातृभूमि को सर्वस्व मानने वालों की साधना है, ये मां भारती के लाडलों और लाडलियों की तप और तपस्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.