ETV Bharat / state

शराबी पिता की हैवानियत, दो मासूम बच्चियों को गर्म चिमटे से जलाया, ऐसा हुआ बच्चियों का रेस्क्यू - Brutal Drunken Father - BRUTAL DRUNKEN FATHER

Brutal Drunken Father, धौलपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने हैवानियत की सारी हदों को पार करते हुए अपनी दो मासूम बेटियों को गर्म चिमटे से दाग कर जलाने का काम किया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बच्चियों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

Brutal Drunken Father
दो मासूम बच्चियों को गर्म चिमटे से जलाया (ETV BHARAT Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2024, 10:33 PM IST

चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक अधिकारी हरविंदर शर्मा (ETV BHARAT Dholpur)

धौलपुर : जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने हैवानियत की सारी हदों को पार करते हुए अपनी दो मासूम बेटियों को गर्म चिमटे से दाग कर जलाने का काम किया. चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने दोनों बच्चियों को रेस्क्यू कर लिया है, जिनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक अधिकारी हरविंदर शर्मा ने बताया कि कंट्रोल को सूचना मिली कि शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी डेढ़ साल और 3 साल की दो बेटियों की बेरहमी से पिटाई की है. साथ ही दोनों बच्चियों को गर्म चिमटे से जलाकर यातनाएं दी है. इस पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया.

इसे भी पढ़ें - Shocking ! शराब के लिए रुपये नहीं देने पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी दे दी जान - Churu Crime

निहालगंज थाना पुलिस की मदद से दोनों बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, आरोपी पिता घर से फरार है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चियां काफी छोटी हैं. बाल कल्याण समिति और चाइल्डलाइन की देखरेख में बच्चियों का उपचार कराया जा रहा है. बच्चियों के सर्वोत्तम हित को देखते हुए उपचार कराने के बाद शिशु गृह में उन्हें शिफ्ट किया जाएगा. आरोपी पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जा रही है. पिता शराबी बताया जा रहा है. पिता की करतूत की वजह से पत्नी पहले ही उसे छोड़ चुकी है.

चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक अधिकारी हरविंदर शर्मा (ETV BHARAT Dholpur)

धौलपुर : जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने हैवानियत की सारी हदों को पार करते हुए अपनी दो मासूम बेटियों को गर्म चिमटे से दाग कर जलाने का काम किया. चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने दोनों बच्चियों को रेस्क्यू कर लिया है, जिनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक अधिकारी हरविंदर शर्मा ने बताया कि कंट्रोल को सूचना मिली कि शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी डेढ़ साल और 3 साल की दो बेटियों की बेरहमी से पिटाई की है. साथ ही दोनों बच्चियों को गर्म चिमटे से जलाकर यातनाएं दी है. इस पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया.

इसे भी पढ़ें - Shocking ! शराब के लिए रुपये नहीं देने पर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी दे दी जान - Churu Crime

निहालगंज थाना पुलिस की मदद से दोनों बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, आरोपी पिता घर से फरार है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि दोनों बच्चियां काफी छोटी हैं. बाल कल्याण समिति और चाइल्डलाइन की देखरेख में बच्चियों का उपचार कराया जा रहा है. बच्चियों के सर्वोत्तम हित को देखते हुए उपचार कराने के बाद शिशु गृह में उन्हें शिफ्ट किया जाएगा. आरोपी पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जा रही है. पिता शराबी बताया जा रहा है. पिता की करतूत की वजह से पत्नी पहले ही उसे छोड़ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.