ETV Bharat / state

शादी तोड़ने से मना कर रहा था मंगेतर, युवती ने प्रेमी जीजा के साथ मिलकर मार डाला, शव पर चढ़ाई गाड़ी - Sant Kabir Nagar News - SANT KABIR NAGAR NEWS

यूपी के संतकबीरनगर में पुलिस ने हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है. एक युवती ने अपने होने वाले पति की ही हत्या करवा दी. इसके बाद हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की.

संतकबीरनगर में हत्या का खुलासा.
संतकबीरनगर में हत्या का खुलासा. (Photo Credit: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 10:24 PM IST

एसपी सत्यजीत गुप्ता (Video Credit: ETV BHARAT)

संतकबीरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र के बसलोहिया गांव के रहने वाले संतोष की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या में शामिल जीजा और साली को दुधारा थाना क्षेत्र के टेमा रहमत चौराहे से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से हत्या में प्रयोग किया गया कत्ल गमछा, चार पहिया वाहन, बाइक, 3 मोबाइल तथा आधार कार्ड बरामद हुआ है. कत्ल के पीछे की वजह जो निकल कर सामने आई वह चौंकाने वाले हैं.

एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि संतोष बीते 4 मई को अपने एक दोस्त के साथ खलीलाबाद में बिजली का सामान लेने आया था. जहां पहले से ही मौजूद पंकज प्रजापति और उसकी साली सरस्वती जीजा ने सहयोगी को संतोष के पास भेजकर कहलवाया कि चलो उस मकान को देख लो, जहां बिजली का काम करना है.

इसके बाद संतोष नवीन सब्जी मंडी के निकट अपनी बाइक दोस्त को देते हुए पंकज प्रजापति और उसके साथिों के साथ उनके चार पहिया वाहन में सवार हो गया. इसके बाद बस्ती जिले की ओर ले जाने लगे और बीच रास्ते में सरस्वती से शादी तोड़ने की बात कहने लगे. तब संतोष ने शादी तोड़ने से जब मना किया तब उसकी गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके शव को अंबेडकर नगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के भट्ट पुरवा में सड़क किनारे फेंक कर उस पर गाड़ी चढ़ा दी. जिससे ये लगे की ये हत्या नही बल्कि एक्सीडेंट है.

एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि संतोष का शव जब अंबेडकरनगर जिले में पांच मई को बरामद हुआ. तब उसकी शिनाख्त हुई और अंबेडकरनगर जिले की पुलिस ने इसकी सूचना संतकबीरनगर पुलिस को दी. इसके बाद घटना की जांच के लिए सर्विलांस, स्वाट और कोतवाली पुलिस टीम को निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस ने पंकज प्रजापति और सरस्वती और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी ने बताया कि संतोष शहर कोतवाली क्षेत्र के बसलोहिया गांव का रहने वाला था. संतोष की शादी दुधारा में क्षेत्र के मकदुमपुर निवासी सरस्वती से तय हुई थी. इनकी शादी जुलाई में होने वाली थी. एसपी ने बताया कि सरस्वती का उसके जीजा पंकज के साथ करीब डेढ़ साल से अवैध संबंध था. जीजा नहीं चाहता था कि उसकी साली की शादी जल्दी हो. इसलिए उसने युवक संतोष से शादी करने से मना करने के लिए कहा था. साली से भी संतोष पर दबाव बनवा रहा था कि शादी को तोड़ दे. मृतक संतोष ने जब शादी का रिश्ता तोड़ने से मना किया तब जीजा साली ने संतोष की हत्या की योजना बनाई.

इसे भी पढ़ें-नेत्रहीन पति की नौकरी पाने के लिए पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, प्रेमी और उसके दोस्तों से करा दी पति की हत्या

एसपी सत्यजीत गुप्ता (Video Credit: ETV BHARAT)

संतकबीरनगर: शहर कोतवाली क्षेत्र के बसलोहिया गांव के रहने वाले संतोष की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या में शामिल जीजा और साली को दुधारा थाना क्षेत्र के टेमा रहमत चौराहे से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से हत्या में प्रयोग किया गया कत्ल गमछा, चार पहिया वाहन, बाइक, 3 मोबाइल तथा आधार कार्ड बरामद हुआ है. कत्ल के पीछे की वजह जो निकल कर सामने आई वह चौंकाने वाले हैं.

एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि संतोष बीते 4 मई को अपने एक दोस्त के साथ खलीलाबाद में बिजली का सामान लेने आया था. जहां पहले से ही मौजूद पंकज प्रजापति और उसकी साली सरस्वती जीजा ने सहयोगी को संतोष के पास भेजकर कहलवाया कि चलो उस मकान को देख लो, जहां बिजली का काम करना है.

इसके बाद संतोष नवीन सब्जी मंडी के निकट अपनी बाइक दोस्त को देते हुए पंकज प्रजापति और उसके साथिों के साथ उनके चार पहिया वाहन में सवार हो गया. इसके बाद बस्ती जिले की ओर ले जाने लगे और बीच रास्ते में सरस्वती से शादी तोड़ने की बात कहने लगे. तब संतोष ने शादी तोड़ने से जब मना किया तब उसकी गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके शव को अंबेडकर नगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के भट्ट पुरवा में सड़क किनारे फेंक कर उस पर गाड़ी चढ़ा दी. जिससे ये लगे की ये हत्या नही बल्कि एक्सीडेंट है.

एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि संतोष का शव जब अंबेडकरनगर जिले में पांच मई को बरामद हुआ. तब उसकी शिनाख्त हुई और अंबेडकरनगर जिले की पुलिस ने इसकी सूचना संतकबीरनगर पुलिस को दी. इसके बाद घटना की जांच के लिए सर्विलांस, स्वाट और कोतवाली पुलिस टीम को निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस ने पंकज प्रजापति और सरस्वती और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी ने बताया कि संतोष शहर कोतवाली क्षेत्र के बसलोहिया गांव का रहने वाला था. संतोष की शादी दुधारा में क्षेत्र के मकदुमपुर निवासी सरस्वती से तय हुई थी. इनकी शादी जुलाई में होने वाली थी. एसपी ने बताया कि सरस्वती का उसके जीजा पंकज के साथ करीब डेढ़ साल से अवैध संबंध था. जीजा नहीं चाहता था कि उसकी साली की शादी जल्दी हो. इसलिए उसने युवक संतोष से शादी करने से मना करने के लिए कहा था. साली से भी संतोष पर दबाव बनवा रहा था कि शादी को तोड़ दे. मृतक संतोष ने जब शादी का रिश्ता तोड़ने से मना किया तब जीजा साली ने संतोष की हत्या की योजना बनाई.

इसे भी पढ़ें-नेत्रहीन पति की नौकरी पाने के लिए पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, प्रेमी और उसके दोस्तों से करा दी पति की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.