ETV Bharat / state

भाई को फंसाने के लिए रची खौफनाक साजिश, पूछताछ में पुलिस का चकराया माथा, ये थी असल वजह

हरिद्वार में सगे भाई ने भाई को फंसाने के लिए साजिश रच डाली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

Haridwar fake case
सगे भाई ने भाई को फंसाने के लिए रची साजिश (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 8, 2024, 9:07 AM IST

हरिद्वार: भाई का रिश्ता ऐसा होता है, जो हमेशा अपने छोटे और बड़े बाई के सुख दुख में हमेशा खड़ा रहता है. लेकिन समय के साथ रिश्तों में भी कड़वाहट भरने लगी है. कुछ ऐसा ही हरिद्वार में सामने आया है. जहां एक सगे भाई ने अपने भाई को फंसाने के लिए साजिश रच डाली. जिसका खुलासा पुलिस ने किया है.

भाई को फंसाने के लिए रची साजिश: आपसी रंजिश में एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं. हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में हलवाई का काम करने वाले दो सगे भाइयों की रंजिश में भी एक भाई ने ऐसी ही हरकत कर डाली, उसने पहले तो अपने भाई के घर में नकली चरस रखवाई.फिर मुखबिरी करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी.पुलिस ने घर में छापा मारकर चरस बरामद कर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी.

पुलिस ने किया मामले का खुलासा (Video- ETV Bharat)

पुलिस ने घर से बरामद किया नकली चरस: लेकिन आरोपी से पूछताछ और आसपास जानकारी जुटाने पर पुलिस को शक हुआ. बारीकी से छानबीन की गई तो गहरी साजिश निकलकर सामने आई. पुलिस ने आरोपी भाई से पूछताछ की. उसने जो कहानी पुलिस को सुनाई, उसे सुनकर पुलिस ने भी अपना सिर पकड़ लिया. आरोपी को शक था कि उसके भाई ने उसके ऊपर जिन्न छोड़ा हुआ है. बस इसी शक में उसने अपने भाई को जेल भिजवाने की साजिश रच डाली. बहरहाल, पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश किया. साथ ही एक बेकसूर को भी जेल जाने से बचा लिया.

जानिए क्या था पूरा मामला: 6 अक्टूबर को थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत एक घर में चरस बेचने की सूचना मिलने पर पथरी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर तलाशी ली गई. साथ ही पुलिस टीम को घर में रखें फ्रिज के नीचे से 400 ग्राम चरस जैसा दिखने वाला काला पदार्थ मिला. मौके से राशिद अली पुत्र इरशाद निवासी धनपुरा पथरी को हिरासत में लिया गया.हिरासत में लिए व्यक्ति राशिद से पूछताछ करने पर उसके द्वारा खुद को बेकसूर बताते हुए फंसाने के लिए खुद के भाई नाजिम पर शक जताया गया. जब पुलिस ने सूचना देने वाला का नंबर खोजा तो वह नाजिम का निकला. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले को समझ गई.वहीं बरामद माल की जांच करने पर वह भी नकली पाया गया.

पूछताछ में सच आया सामने: पुलिस द्वारा रशीद के भाई नाजिम को थाना पर बुलाकर नाजिम से पूछताछ की गई, जिसके द्वारा बताया कि हम दोनों भाई अलग-अलग हलवाई का काम करते हैं. हम दोनों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मेरे भाई राशिद अली ने मेरे ऊपर जिन जिन्नात छोड़ रखे हैं. इसलिए मैंने बदला लेने के लिए अपने लड़के से उसके घर के अंदर यह नकली चरस रखवाई और और मेरे कहने पर ही मेरे बेटे ने आपको उक्त झूठी सूचना दी.पथरी पुलिस ने कई घंटों की पूछताछ व कड़ी मशक्कत कर सच्चाई को सामने लाते हुए एक बेगुनाह को जेल जाने से बचाया. पुलिस को गुमराह करने व झूठी सूचना देने के आरोप में नाजिम पुत्र इरशाद निवासी धनपुरा उपरोक्त को धारा 170 BNSS में गिरफ्तार कर लिया गया है.

लक्सर में आधा दर्जन लोग गिरफ्तार: पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक व्यक्ति को कच्ची शराब के साथ, चार लोगों को सड़क पर उत्पात मचाने और एक व्यक्ति को न्यायालय में पेशी से गैर हाजिर होने पर पुलिस द्वारा पकड़ा गया है.
पढ़ें-नशे का गढ़ बनता उत्तराखंड! एक दिन में पकड़ी गई 1.50 करोड़ स्मैक-कोकीन, विदेशी पैडलर भी गिरफ्तार

हरिद्वार: भाई का रिश्ता ऐसा होता है, जो हमेशा अपने छोटे और बड़े बाई के सुख दुख में हमेशा खड़ा रहता है. लेकिन समय के साथ रिश्तों में भी कड़वाहट भरने लगी है. कुछ ऐसा ही हरिद्वार में सामने आया है. जहां एक सगे भाई ने अपने भाई को फंसाने के लिए साजिश रच डाली. जिसका खुलासा पुलिस ने किया है.

भाई को फंसाने के लिए रची साजिश: आपसी रंजिश में एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं. हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में हलवाई का काम करने वाले दो सगे भाइयों की रंजिश में भी एक भाई ने ऐसी ही हरकत कर डाली, उसने पहले तो अपने भाई के घर में नकली चरस रखवाई.फिर मुखबिरी करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी.पुलिस ने घर में छापा मारकर चरस बरामद कर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी.

पुलिस ने किया मामले का खुलासा (Video- ETV Bharat)

पुलिस ने घर से बरामद किया नकली चरस: लेकिन आरोपी से पूछताछ और आसपास जानकारी जुटाने पर पुलिस को शक हुआ. बारीकी से छानबीन की गई तो गहरी साजिश निकलकर सामने आई. पुलिस ने आरोपी भाई से पूछताछ की. उसने जो कहानी पुलिस को सुनाई, उसे सुनकर पुलिस ने भी अपना सिर पकड़ लिया. आरोपी को शक था कि उसके भाई ने उसके ऊपर जिन्न छोड़ा हुआ है. बस इसी शक में उसने अपने भाई को जेल भिजवाने की साजिश रच डाली. बहरहाल, पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश किया. साथ ही एक बेकसूर को भी जेल जाने से बचा लिया.

जानिए क्या था पूरा मामला: 6 अक्टूबर को थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत एक घर में चरस बेचने की सूचना मिलने पर पथरी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर तलाशी ली गई. साथ ही पुलिस टीम को घर में रखें फ्रिज के नीचे से 400 ग्राम चरस जैसा दिखने वाला काला पदार्थ मिला. मौके से राशिद अली पुत्र इरशाद निवासी धनपुरा पथरी को हिरासत में लिया गया.हिरासत में लिए व्यक्ति राशिद से पूछताछ करने पर उसके द्वारा खुद को बेकसूर बताते हुए फंसाने के लिए खुद के भाई नाजिम पर शक जताया गया. जब पुलिस ने सूचना देने वाला का नंबर खोजा तो वह नाजिम का निकला. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले को समझ गई.वहीं बरामद माल की जांच करने पर वह भी नकली पाया गया.

पूछताछ में सच आया सामने: पुलिस द्वारा रशीद के भाई नाजिम को थाना पर बुलाकर नाजिम से पूछताछ की गई, जिसके द्वारा बताया कि हम दोनों भाई अलग-अलग हलवाई का काम करते हैं. हम दोनों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मेरे भाई राशिद अली ने मेरे ऊपर जिन जिन्नात छोड़ रखे हैं. इसलिए मैंने बदला लेने के लिए अपने लड़के से उसके घर के अंदर यह नकली चरस रखवाई और और मेरे कहने पर ही मेरे बेटे ने आपको उक्त झूठी सूचना दी.पथरी पुलिस ने कई घंटों की पूछताछ व कड़ी मशक्कत कर सच्चाई को सामने लाते हुए एक बेगुनाह को जेल जाने से बचाया. पुलिस को गुमराह करने व झूठी सूचना देने के आरोप में नाजिम पुत्र इरशाद निवासी धनपुरा उपरोक्त को धारा 170 BNSS में गिरफ्तार कर लिया गया है.

लक्सर में आधा दर्जन लोग गिरफ्तार: पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक व्यक्ति को कच्ची शराब के साथ, चार लोगों को सड़क पर उत्पात मचाने और एक व्यक्ति को न्यायालय में पेशी से गैर हाजिर होने पर पुलिस द्वारा पकड़ा गया है.
पढ़ें-नशे का गढ़ बनता उत्तराखंड! एक दिन में पकड़ी गई 1.50 करोड़ स्मैक-कोकीन, विदेशी पैडलर भी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.