लखीमपुर खीरी : जिले के रुद्रपुर गांव में बुधवार देर रात सोते वक्त एक ही परिवार के पांच सदस्य आग की चपेट में आ गए. आग की चपेट में आने से इलाके में कोहराम मच गया. हादसे में दो भाई-बहन जिंदा जल गए. पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं दो लोग को इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस फोर्स व राजस्व के अधिकारी मौके पर तत्काल पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर के पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया. वहीं, एसडीएम श्रद्धा सिंह डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने घटना स्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार और आग से प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
पिता की हालत गंभीर : जानकारी के मुताबिक, खीरी थाना क्षेत्र के गांव रुद्रपुर में रात करीब 12:00 बजे के एक मकान के छप्पर में आग लग गई. छप्पर के नीचे माता-पिता अपने बच्चों के साथ सो रहे थे. आग की चपेट में परिवार के पांच सदस्य आ गए. हादसे में पुत्र अंकित की मौके पर हो गई. वहीं, पुत्री अंजली की इलाज के दौरान मौत हो गई. पिता रामपाल का इलाज लखनऊ में चल रहा है. रामपाल की पत्नी यशोमती व पुत्र अमित को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चिकित्सकों के मुताबिक, रामपाल की हालत गंभीर बनी हुई है.
आग पर पाया गया काबू : क्षेत्राधिकारी सदर रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि घटना देर रात की है. एक सूचना प्राप्त हुई की गांव में आग लग गई. आग की चपेट में एक परिवार के पांच लोग आ गए हैं. मौके पर पुलिस अधिकारी तथा फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग में झुलसे सभी व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर भाई-बहन की मौत हो गई. रामपाल की हालत गंभीर बनी हुई है. मां और एक बेटे के उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.