ETV Bharat / state

पावर लिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतकर हांगकांग से भिलाई लौटे भागवत, दुर्ग स्टेशन में हुआ शानदार स्वागत - Asian Power Lifting Championship - ASIAN POWER LIFTING CHAMPIONSHIP

भिलाई के पॉवरलिफ्टर खिलाड़ी जे भागवत राव ने हांगकांग में देश का नाम रौशन किया है. जे भागवत राव ने एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में देश के लिए कांस्य पदक जीता है. आज दुर्ग स्टेशन पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का

BHILAI POWERLIFTER J BHAGWAT RAO
कांस्य पदक जीतकर भिलाई लौटे भागवत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 14, 2024, 11:00 PM IST

कांस्य पदक जीतकर भिलाई लौटे भागवत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

दुर्ग : भिलाई के खिलाड़ी जे भागवत राव ने एशियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में देश के लिए कांस्य पदक जीता है. एशियन पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता इस साल हांगकांग में आयोजित की गई. जिसमें जे भागवत राव ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. मंगलवार को कांस्य पदक जीत कर वापस लौटे खिलाड़ी का खेल प्रेमियों ने दुर्ग रेलवे स्टेशन में गाजे बाजे के साथ शानदार स्वागत किया.

पदक जीतकर वापस भिलाई लौटे राव : जानकारी के मुताबिक, हांगकांग में 5 से 11 मई तक एशियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें भारत की तरफ से सीनियर कैटेगरी में जे भागवत राव ने हिस्सा लिया. उसने 66 किलो वजन समूह में कुल 522.5 (स्क्वाट-190, बेंचप्रेस-137.5, डेडलिफ्ट-195 किलोग्राम) लिफ्ट करके देश के लिए कांस्य पदक जीता. भागवत राव मंगलवार दोपहर गोंडवाना एक्सप्रेस से दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उनके स्वागत के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. सभी ने भागवत का भव्य स्वागत किया.

"17 देश के खिलाड़ियों ने भाग लिया था, मुझे थर्ड मेडल लगा. मुझे बहुत खुशी है छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए. अन्य खिलाड़ियों को कहना चाहता हूं कि मेहनत करने पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है. अगली बार गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करुंगा." - जे भागवत राव, पॉवरलिफ्टर

मां के गहने गिरवी रख खेलने गया राव: जे भागवत के कोच एस टंडन ने बताया, "छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. आर्थिक स्थिति के कमजोर होने के कारण कई खिलाड़ी देश के बाहर जाकर नहीं खेल पाते हैं. सरकार को प्रतिभावान खिलाड़ियों को सपोर्ट करना चाहिए. मां का जेवरात गिरवी रखकर यह खिलाड़ी देश के बाहर खेलने गया था."

जे भागवत राव भिलाई इस्पात संयंत्र टीम के वार्ड पॉवरलिफ्टर हैं. अब तक इन्होंने कई राष्ट्रीय स्तर के पदक अपने नाम किए हैं. भागवत ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर देश के लिए पदक जीता है. भागवत राव की इस उपलब्धि के लिए राज्य के खेलमंत्री टंकराम वर्मा ने उन्हें बधाई दी है. भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा अधिकारी, छत्तीसगढ़ पॉवरलिफ्टिंग संघ के समस्त पदाधिकारी और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ सहित छत्तीसगढ़ के समस्त खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है.

भिलाई में मोबाइल टावर पर हाईवोल्टेज ड्रामा, प्रशासन के छूटे पसीने - Youth climbs mobile tower in Bhilai
जांजगीर चांपा में मलखंभ खिलाड़ी दे रहे अनोखे अंदाज में लोकतंत्र के महापर्व का संदेश - SVEEP Team In Janjgir champa
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी ने दिलाई पंजाब को रोमांचक जीत, गुजरात से छीने दो प्वाइंट, जानिए भिलाई के क्रिकेटर शशांक सिंह का आईपीएल सफर - IPL 2024 SHASHANK SINGH

कांस्य पदक जीतकर भिलाई लौटे भागवत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

दुर्ग : भिलाई के खिलाड़ी जे भागवत राव ने एशियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में देश के लिए कांस्य पदक जीता है. एशियन पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता इस साल हांगकांग में आयोजित की गई. जिसमें जे भागवत राव ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. मंगलवार को कांस्य पदक जीत कर वापस लौटे खिलाड़ी का खेल प्रेमियों ने दुर्ग रेलवे स्टेशन में गाजे बाजे के साथ शानदार स्वागत किया.

पदक जीतकर वापस भिलाई लौटे राव : जानकारी के मुताबिक, हांगकांग में 5 से 11 मई तक एशियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें भारत की तरफ से सीनियर कैटेगरी में जे भागवत राव ने हिस्सा लिया. उसने 66 किलो वजन समूह में कुल 522.5 (स्क्वाट-190, बेंचप्रेस-137.5, डेडलिफ्ट-195 किलोग्राम) लिफ्ट करके देश के लिए कांस्य पदक जीता. भागवत राव मंगलवार दोपहर गोंडवाना एक्सप्रेस से दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उनके स्वागत के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. सभी ने भागवत का भव्य स्वागत किया.

"17 देश के खिलाड़ियों ने भाग लिया था, मुझे थर्ड मेडल लगा. मुझे बहुत खुशी है छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए. अन्य खिलाड़ियों को कहना चाहता हूं कि मेहनत करने पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है. अगली बार गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करुंगा." - जे भागवत राव, पॉवरलिफ्टर

मां के गहने गिरवी रख खेलने गया राव: जे भागवत के कोच एस टंडन ने बताया, "छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. आर्थिक स्थिति के कमजोर होने के कारण कई खिलाड़ी देश के बाहर जाकर नहीं खेल पाते हैं. सरकार को प्रतिभावान खिलाड़ियों को सपोर्ट करना चाहिए. मां का जेवरात गिरवी रखकर यह खिलाड़ी देश के बाहर खेलने गया था."

जे भागवत राव भिलाई इस्पात संयंत्र टीम के वार्ड पॉवरलिफ्टर हैं. अब तक इन्होंने कई राष्ट्रीय स्तर के पदक अपने नाम किए हैं. भागवत ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर देश के लिए पदक जीता है. भागवत राव की इस उपलब्धि के लिए राज्य के खेलमंत्री टंकराम वर्मा ने उन्हें बधाई दी है. भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा अधिकारी, छत्तीसगढ़ पॉवरलिफ्टिंग संघ के समस्त पदाधिकारी और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ सहित छत्तीसगढ़ के समस्त खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है.

भिलाई में मोबाइल टावर पर हाईवोल्टेज ड्रामा, प्रशासन के छूटे पसीने - Youth climbs mobile tower in Bhilai
जांजगीर चांपा में मलखंभ खिलाड़ी दे रहे अनोखे अंदाज में लोकतंत्र के महापर्व का संदेश - SVEEP Team In Janjgir champa
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी ने दिलाई पंजाब को रोमांचक जीत, गुजरात से छीने दो प्वाइंट, जानिए भिलाई के क्रिकेटर शशांक सिंह का आईपीएल सफर - IPL 2024 SHASHANK SINGH
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.