ETV Bharat / state

शैक्षिक भ्रमण के लिए भारत दर्शन, रंग ला रही इस विधायक की मुहिम, लाभान्वित हो रहे मेधावी छात्र - BHARAT DARSHAN EDUCATIONAL TOUR

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 9 hours ago

BHARAT DARSHAN EDUCATIONAL TOUR देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की मुहिम के तहत भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण पर निकले 80 छात्रों का दल देहरादून पहुंचा, जहां उत्तराखंड विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उनका स्वागत किया और इस मुहिम को सराहा.

BHARAT DARSHAN EDUCATIONAL TOUR
उत्तराखंड विधानसभा पहुंचे 80 मेधावी छात्र (photo- ETV Bharat)

देहरादू: देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की अनूठी पहल से भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण पर निकले 80 छात्रों का दल उत्तराखंड विधानसभा पहुंचा. इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उन्हें विधानसभा के कार्यों, विधायी प्रक्रियाओं और सदन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे विभिन्न विधायी कार्य किए जाते हैं और जनहित में कानून बनाने की प्रक्रिया में जनता की आवाज को किस प्रकार सुना जाता है.

शैक्षिक भ्रमण के लिए भारत दर्शन (video-ETV Bharat)

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि आप सभी उत्तराखंड के भविष्य हैं. शिक्षा आपकी सबसे बड़ी शक्ति है, लेकिन घूमने से जो सीख मिलती है, वह शिक्षा से भी नहीं मिलती. यहां जो कुछ भी आपने सीखा है, उसे अपने जीवन में उतारें और दूसरों को भी प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि हमारे सदन में जो भी निर्णय लिए जाते हैं, वे केवल कागज पर नहीं लिखे जाते, बल्कि वे हमारे समाज की वास्तविक आवश्यकताओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि जब हम किसी विधेयक पर चर्चा करते हैं, तो हम हमेशा सोचते हैं कि इससे समाज के किन वर्गों को लाभ होगा और किन्हें नुकसान, इसलिए आप यह समझें कि आप भी इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि आज का आपका यह अनुभव केवल एक शैक्षिक भ्रमण नहीं है, बल्कि यह आपके भविष्य की दिशा को तय करने का एक महत्वपूर्ण क्षण है.

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक होते हैं. इस भ्रमण के माध्यम से छात्रों को विधानसभा की कार्यप्रणाली को समझने का अवसर मिला, जो उनके सामाजिक और राजनीतिक ज्ञान में वृद्धि करेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को जागरूक करना और उन्हें लोकतंत्र की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनाना है.

ये भी पढ़ें-

देहरादू: देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की अनूठी पहल से भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण पर निकले 80 छात्रों का दल उत्तराखंड विधानसभा पहुंचा. इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उन्हें विधानसभा के कार्यों, विधायी प्रक्रियाओं और सदन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे विभिन्न विधायी कार्य किए जाते हैं और जनहित में कानून बनाने की प्रक्रिया में जनता की आवाज को किस प्रकार सुना जाता है.

शैक्षिक भ्रमण के लिए भारत दर्शन (video-ETV Bharat)

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि आप सभी उत्तराखंड के भविष्य हैं. शिक्षा आपकी सबसे बड़ी शक्ति है, लेकिन घूमने से जो सीख मिलती है, वह शिक्षा से भी नहीं मिलती. यहां जो कुछ भी आपने सीखा है, उसे अपने जीवन में उतारें और दूसरों को भी प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि हमारे सदन में जो भी निर्णय लिए जाते हैं, वे केवल कागज पर नहीं लिखे जाते, बल्कि वे हमारे समाज की वास्तविक आवश्यकताओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि जब हम किसी विधेयक पर चर्चा करते हैं, तो हम हमेशा सोचते हैं कि इससे समाज के किन वर्गों को लाभ होगा और किन्हें नुकसान, इसलिए आप यह समझें कि आप भी इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि आज का आपका यह अनुभव केवल एक शैक्षिक भ्रमण नहीं है, बल्कि यह आपके भविष्य की दिशा को तय करने का एक महत्वपूर्ण क्षण है.

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक होते हैं. इस भ्रमण के माध्यम से छात्रों को विधानसभा की कार्यप्रणाली को समझने का अवसर मिला, जो उनके सामाजिक और राजनीतिक ज्ञान में वृद्धि करेगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को जागरूक करना और उन्हें लोकतंत्र की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनाना है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.