ETV Bharat / state

बिहार के पुलों पर ग्रहण! अब सीतामढ़ी में पिलर पानी में बहा, 13 दिन में 7 घटनाएं, बोले अशोक चौधरी- 'तेजस्वी भी दें जवाब' - Bridge Collapse in Bihar

Bridge Collapse in Sitamarhi: बिहार में एक और पुल गिर गया है. सीतामढ़ी में अधवारा समूह के बांके नदी में बने पुल का बीच का पाया पानी के तेज बहाव के साथ धराशाई हो गया है. वहीं बिहार में 13 दिनों के भीतर 6 पुलों के गिरने के बाद अब विभाग ने इसकी जांच को लेकर एक हाई लेवल कमेटी बनाई है. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

सीतामढ़ी में ब्रिज का पिलर पानी में बहा
सीतामढ़ी में ब्रिज का पिलर पानी में बहा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 2, 2024, 7:26 PM IST

बिहार के पुलों पर ग्रहण! (ETV Bharat)

सीतामढ़ी: भारत नेपाल सीमा सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले अधवारा समूह के सभी नदियों में जलस्तर में कमी आई है और पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है. वहीं पुरन्दाहा राजबाड़ा से दलकावा नरकटिया इंदरवा आने वाले मुख्य सड़क में दुर्गा मंदिर के समीप अधवारा समूह के बांके नदी में बने पुल का बीच का पाया पानी के तेज बहाव के चलते गिर गया है.

बड़े वाहनों का आवागमन हुआ बंद: बड़े वाहनों के चालक जान हथेली पर लेकर वाहन के साथ पुल पार कर रहे हैं. वहीं उनका कहना है कि बड़ी वाहनों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वही स्थानीय लोगों का कहना है कि हो सकता है कि बड़े वाहन जाने से कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकता है.

"प्रखंड मुख्यालय सोनबरसा जाने की मुख्य सड़क है और पाया गिर जाने से पैदल दो पहिया, टेम्पो आने जाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अचानक बिना जानकारी के कोई बड़ी गाड़ी ले गया तो बड़ी घटना घट सकती है. रास्ता आने जाने वाले का अवरुद्ध हो जाएगा."- ग्रामीण

सातवें दिन भी टूटा डायवर्सन है बंद: उधर बसतपुर गांव के समीप टूटा हुआ डायवर्सन सातवें दिन बंद रहा. आम लोगों को रोज के कामों को करने में भी खासी परेशानी हो रही है. लोग जैसे तैसे कठिनाई से प्रखंड मुख्यालय जाने में मजबूर हैं. बीडीओ सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया कि पुरन्दाहा राजबाड़ा गांव से दलकावा जाने वाले पथ में पुल का पाया गिर जाने की सूचना प्राप्त हुई है.

"जिला के वरीय पदाधिकारी को अवगत करा चुके हैं. पुल का बीच का पाया पानी के तेज बहाव में बह गया है."- सत्येन्द्र कुमार यादव ,बीडीओ

सीतामढ़ी में ब्रिज का पिलर पानी में बहा
सीतामढ़ी में ब्रिज का पिलर पानी में बहा (ETV Bharat)

'दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई'- अशोक चौधरी: बिहार में 13 दिनों के भीतर 7 पुलों के गिरने के बाद अब विभाग ने इसकी जांच को लेकर एक हाई लेवल कमेटी बनाई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी अधिकारी होंगे या ठेकेदार होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विभाग, दोषी अधिकारी ठेकेदार को दंडित करने का काम करेगा. जब उनसे सवाल किया गया कि राजद लगातार बिहार में पुल गिरने की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साथ रहा है तो उन्होंने कहा कि उस समय में इस विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव ही थे.

"पथ निर्माण विभाग भी उन्हीं (तेजस्वी) के पास था और पुल कोई जल्दी नहीं बनता है. पुल बनने में समय लगता है तो कई पुल ऐसे हैं जो जिसका निर्माण उन्हीं के समय में शुरू हुआ था. इसीलिए इस मुद्दे पर उन्हें भी जवाब देना चाहिए. डेढ़ महीने पहले हमने विभाग की जिम्मेदारी संभाली है और जिस तरह पुल गिरने की घटना हुई है निश्चित तौर पर उसके जांच के लिए हमने हाई लेवल कमेटी बना दिया है."- अशोक चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री, बिहार

कहां-कहां गिरे पुल?: आपको बता दें कि पिछले 13 दिनों में बिहार में 7 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं. 18 जून को अररिया में निर्माणाधीन पुल गिरा था.सिवान में 22 जून को पुल गिरने का मामला सामने आया. 23 जून को मोतिहारी में पुल गिरा. किशनगंज में 27 जून को पुल गिरने की घटना सामने आई. वहीं, अब 28 जून को मधुबनी में भी पुल गिरने की घटना सामने आई है. वहीं 30 जून को किशनगंज में ठाकुरगंज के पथरिया पंचायत स्थित खोशी डांगी गांव में स्थित एक पुल का पिलर ध्वस्त हो गया.

इसे भी पढ़ेंः

बिहार में एक सप्ताह के अंदर तीसरा पुल गिरा, मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त, सवाल-और कितने गिरेंगे? - BIHAR BRIDGE COLLAPSE

अररिया के बाद अब सिवान में गिरा पुल, गंडक नदी पर ढह गया 30 फीट लंबा ब्रिज - BRIDGE COLLAPSE IN BIHAR

Bihar News: जमुई में बरनार नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त, 4 पिलर धंसने से आवामगन प्रभावित, प्रशासन पर गंभीर आरोप

'आप अपनी जिम्मेदारी नहीं समझे इसलिए पुल ध्वस्त हुए', तेजस्वी यादव पर विजय सिन्हा ने मढ़ा आरोप - bihar bridge collaps

बिहार के पुलों पर ग्रहण! (ETV Bharat)

सीतामढ़ी: भारत नेपाल सीमा सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले अधवारा समूह के सभी नदियों में जलस्तर में कमी आई है और पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है. वहीं पुरन्दाहा राजबाड़ा से दलकावा नरकटिया इंदरवा आने वाले मुख्य सड़क में दुर्गा मंदिर के समीप अधवारा समूह के बांके नदी में बने पुल का बीच का पाया पानी के तेज बहाव के चलते गिर गया है.

बड़े वाहनों का आवागमन हुआ बंद: बड़े वाहनों के चालक जान हथेली पर लेकर वाहन के साथ पुल पार कर रहे हैं. वहीं उनका कहना है कि बड़ी वाहनों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वही स्थानीय लोगों का कहना है कि हो सकता है कि बड़े वाहन जाने से कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकता है.

"प्रखंड मुख्यालय सोनबरसा जाने की मुख्य सड़क है और पाया गिर जाने से पैदल दो पहिया, टेम्पो आने जाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अचानक बिना जानकारी के कोई बड़ी गाड़ी ले गया तो बड़ी घटना घट सकती है. रास्ता आने जाने वाले का अवरुद्ध हो जाएगा."- ग्रामीण

सातवें दिन भी टूटा डायवर्सन है बंद: उधर बसतपुर गांव के समीप टूटा हुआ डायवर्सन सातवें दिन बंद रहा. आम लोगों को रोज के कामों को करने में भी खासी परेशानी हो रही है. लोग जैसे तैसे कठिनाई से प्रखंड मुख्यालय जाने में मजबूर हैं. बीडीओ सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया कि पुरन्दाहा राजबाड़ा गांव से दलकावा जाने वाले पथ में पुल का पाया गिर जाने की सूचना प्राप्त हुई है.

"जिला के वरीय पदाधिकारी को अवगत करा चुके हैं. पुल का बीच का पाया पानी के तेज बहाव में बह गया है."- सत्येन्द्र कुमार यादव ,बीडीओ

सीतामढ़ी में ब्रिज का पिलर पानी में बहा
सीतामढ़ी में ब्रिज का पिलर पानी में बहा (ETV Bharat)

'दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई'- अशोक चौधरी: बिहार में 13 दिनों के भीतर 7 पुलों के गिरने के बाद अब विभाग ने इसकी जांच को लेकर एक हाई लेवल कमेटी बनाई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी अधिकारी होंगे या ठेकेदार होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विभाग, दोषी अधिकारी ठेकेदार को दंडित करने का काम करेगा. जब उनसे सवाल किया गया कि राजद लगातार बिहार में पुल गिरने की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साथ रहा है तो उन्होंने कहा कि उस समय में इस विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव ही थे.

"पथ निर्माण विभाग भी उन्हीं (तेजस्वी) के पास था और पुल कोई जल्दी नहीं बनता है. पुल बनने में समय लगता है तो कई पुल ऐसे हैं जो जिसका निर्माण उन्हीं के समय में शुरू हुआ था. इसीलिए इस मुद्दे पर उन्हें भी जवाब देना चाहिए. डेढ़ महीने पहले हमने विभाग की जिम्मेदारी संभाली है और जिस तरह पुल गिरने की घटना हुई है निश्चित तौर पर उसके जांच के लिए हमने हाई लेवल कमेटी बना दिया है."- अशोक चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री, बिहार

कहां-कहां गिरे पुल?: आपको बता दें कि पिछले 13 दिनों में बिहार में 7 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं. 18 जून को अररिया में निर्माणाधीन पुल गिरा था.सिवान में 22 जून को पुल गिरने का मामला सामने आया. 23 जून को मोतिहारी में पुल गिरा. किशनगंज में 27 जून को पुल गिरने की घटना सामने आई. वहीं, अब 28 जून को मधुबनी में भी पुल गिरने की घटना सामने आई है. वहीं 30 जून को किशनगंज में ठाकुरगंज के पथरिया पंचायत स्थित खोशी डांगी गांव में स्थित एक पुल का पिलर ध्वस्त हो गया.

इसे भी पढ़ेंः

बिहार में एक सप्ताह के अंदर तीसरा पुल गिरा, मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त, सवाल-और कितने गिरेंगे? - BIHAR BRIDGE COLLAPSE

अररिया के बाद अब सिवान में गिरा पुल, गंडक नदी पर ढह गया 30 फीट लंबा ब्रिज - BRIDGE COLLAPSE IN BIHAR

Bihar News: जमुई में बरनार नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त, 4 पिलर धंसने से आवामगन प्रभावित, प्रशासन पर गंभीर आरोप

'आप अपनी जिम्मेदारी नहीं समझे इसलिए पुल ध्वस्त हुए', तेजस्वी यादव पर विजय सिन्हा ने मढ़ा आरोप - bihar bridge collaps

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.