ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में बह गई बिहार सरकार की पुलिया, बाढ़ के चलते गांव वाले हुए जुदा - bridge collapse in vaishali

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 10, 2024, 3:30 PM IST

Bridge Collapse In Vaishali: वैशाली में 20 साल पुरानी पुलिया गिरने से एक गांव दो भाग में बट गया है. इसके कारण लगभग हजार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामला तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर का है, जहां पश्चिम और पूरब को जोड़ने वाली पुलिया नदी की तेज धार में बह गई है.

तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में पुलिया टूटी
तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में पुलिया टूटीभा (ETV Bharat)
तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में पुलिया टूटी (ETV Bharat)

वैशाली: बिहार में पुल पुलिया गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में राघोपुर पश्चिम की एक पुलिया गंगा नदी की तेज बहाव में बह गयी है. इससे राघोपुर पश्चिम गांव दो भागों में बट गया है. यह पुलिया आवागमन का एकमात्र माध्यम था.

तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में पुलिया टूटी: पुलिया पहले से जर्जर अवस्था में बताई गई है. इसके बहने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में पुलिया टूटने से 20 हजार लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय राघोपुर से पूरी तरह टूट गया है.

20 साल पुरानी थी पुलिया
20 साल पुरानी थी पुलिया (ETV Bharat)

20 साल पुरानी थी पुलिया: राघोपुर विधानसभा स्थित पश्चिम पंचायत के नजदीक कंबल सिंह संभल सिंह प्लस टू विद्यालय के निकट करीब 20 साल पहले बनी पुलिया टूटी है. इस पुलिया को तब ईंट की दीवार से बनाया गया था. पुलिया गिरने के कारण राघोपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 8, 9, 10, 11, 12 और 13 और राघोपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 5,6,9, 10,12 ग 13 का संपर्क विच्छेद हो गया है.

पुलिया बहने से सफर हुआ लंबा: इससे पहले गंगा नदी में पानी बढ़ने के कारण पीपा पुल हटा दिया गया था और नाव से किसी तरह आवागमन स्थानीय लोग कर रहे थे. ऐसे में राघोपुर पश्चिम का पुलिया टूटने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. पुलिया बहने के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक ग्रामीण बता रहे हैं किस तरीके से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है.

20 साल पुरानी पुलिया गिरने से एक गांव दो भाग बटा
20 साल पुरानी पुलिया गिरने से एक गांव दो भाग बटा (ETV Bharat)

"इधर से उधर जाने का कोई साधन नहीं है. ये राघोपुर पश्चिमी गांव है. आधी आबादी उधर और आधी इधर है. अगर किसी को इस तरफ आना है तो उसे पानी में तैरकर आना पड़ेगा."- ग्रामीण

मामले की जांच का निर्देश: वहीं इस विषय में हाजीपुर सदर एसडीएम रामबाबू बैठने बताया कि राघोपुर क्षेत्र में एक पुलिया टूटने की बात सामने आई है. वह पुल नहीं था बहुत ही पुराना जर्जर अवस्था में पुलिया थी. इस विषय में स्थानीय अधिकारियों को जांच का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट तौर पर बताया जा सकेगा.

"राघोपुर क्षेत्र में एक पुलिया टूटने की सूचना मिली है. पुल नहीं बहुत ही पुरानी जर्जर अवस्था में पुलिया थी, जो टूटी है. जांच का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है."- रामबाबू बैठा, एसडीएम, हाजीपुर

अब तक 19 से ज्यादा पुल गिरेः बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बिहार में कहीं कोई पुल या पुलिया गिरी हो. इस साल 2024 में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 19 से अधिक पुल गिर चुके हैं. वहीं कई पुलिया भी जल समाधि ले चुकी है.

ये भी पढ़ें

कभी देखा है 'सरकारी चचरी पुल'? दो राज्यों को जोड़ने के लिए बिहार सरकार ने इसे खड़ा कर दिया - Bagaha Bamboo Bridge

बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला जारी: कटिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के दो पिलर बह गये - Bihar Bridge Collapse

तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में पुलिया टूटी (ETV Bharat)

वैशाली: बिहार में पुल पुलिया गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में राघोपुर पश्चिम की एक पुलिया गंगा नदी की तेज बहाव में बह गयी है. इससे राघोपुर पश्चिम गांव दो भागों में बट गया है. यह पुलिया आवागमन का एकमात्र माध्यम था.

तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में पुलिया टूटी: पुलिया पहले से जर्जर अवस्था में बताई गई है. इसके बहने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में पुलिया टूटने से 20 हजार लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय राघोपुर से पूरी तरह टूट गया है.

20 साल पुरानी थी पुलिया
20 साल पुरानी थी पुलिया (ETV Bharat)

20 साल पुरानी थी पुलिया: राघोपुर विधानसभा स्थित पश्चिम पंचायत के नजदीक कंबल सिंह संभल सिंह प्लस टू विद्यालय के निकट करीब 20 साल पहले बनी पुलिया टूटी है. इस पुलिया को तब ईंट की दीवार से बनाया गया था. पुलिया गिरने के कारण राघोपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 8, 9, 10, 11, 12 और 13 और राघोपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 5,6,9, 10,12 ग 13 का संपर्क विच्छेद हो गया है.

पुलिया बहने से सफर हुआ लंबा: इससे पहले गंगा नदी में पानी बढ़ने के कारण पीपा पुल हटा दिया गया था और नाव से किसी तरह आवागमन स्थानीय लोग कर रहे थे. ऐसे में राघोपुर पश्चिम का पुलिया टूटने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. पुलिया बहने के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक ग्रामीण बता रहे हैं किस तरीके से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है.

20 साल पुरानी पुलिया गिरने से एक गांव दो भाग बटा
20 साल पुरानी पुलिया गिरने से एक गांव दो भाग बटा (ETV Bharat)

"इधर से उधर जाने का कोई साधन नहीं है. ये राघोपुर पश्चिमी गांव है. आधी आबादी उधर और आधी इधर है. अगर किसी को इस तरफ आना है तो उसे पानी में तैरकर आना पड़ेगा."- ग्रामीण

मामले की जांच का निर्देश: वहीं इस विषय में हाजीपुर सदर एसडीएम रामबाबू बैठने बताया कि राघोपुर क्षेत्र में एक पुलिया टूटने की बात सामने आई है. वह पुल नहीं था बहुत ही पुराना जर्जर अवस्था में पुलिया थी. इस विषय में स्थानीय अधिकारियों को जांच का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट तौर पर बताया जा सकेगा.

"राघोपुर क्षेत्र में एक पुलिया टूटने की सूचना मिली है. पुल नहीं बहुत ही पुरानी जर्जर अवस्था में पुलिया थी, जो टूटी है. जांच का निर्देश दिया गया है. जांच के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है."- रामबाबू बैठा, एसडीएम, हाजीपुर

अब तक 19 से ज्यादा पुल गिरेः बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बिहार में कहीं कोई पुल या पुलिया गिरी हो. इस साल 2024 में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 19 से अधिक पुल गिर चुके हैं. वहीं कई पुलिया भी जल समाधि ले चुकी है.

ये भी पढ़ें

कभी देखा है 'सरकारी चचरी पुल'? दो राज्यों को जोड़ने के लिए बिहार सरकार ने इसे खड़ा कर दिया - Bagaha Bamboo Bridge

बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला जारी: कटिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के दो पिलर बह गये - Bihar Bridge Collapse

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.