ETV Bharat / state

वृंदावन में हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई, देखने के लिए उमड़ी भीड़ - BRIDES BIDAI BY HELICOPTER

वृंदावन में नवेली दुल्हन को विदा करने के लिए दूल्हा हेलीकॉप्टर लेकर गांव पहुंचा.

ETV Bharat
हेलिकॉप्टर से विदा हुई दुल्हन (photo credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 10:54 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 11:00 PM IST

मथुरा: विदाई तो आपने बहुत सी देखी होंगी, पर धूमधाम से हुई शादी के बाद एक विदाई ऐसी भी हुई जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. इस विदाई में गांव वालों की भीड़ जमा थी. तभी धूल उड़ाता हुआ हेलिकॉप्टर मैदान में उतारा और शोर मचने लगा. शोर खुशी और उत्साह का था. गांव और परिवार वालों के साथ दूल्हा-दुल्हन हेलिकॉप्टर की ओर बढ़े. हेलिकॉप्टर से विदाई सभी के लिए यादगार हो गई. यह बारात मथुरा के पानीगांव में भरऊ से आई थी, जहां पर दूल्हा दुल्हन को हेलिकॉप्टर से विदा कराकर ले गया.

हर लड़का लड़की का सपना होता है, कि वह अपनी शादी को यादगार बनाएं. ऐसा ही वाक्या जिले में देखने को मिला. वृंदावन में जहां अपनी नवेली दुल्हन को विदा करने के लिए दुल्हा हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचा. दुल्हन मांट तहसील के पानीगांव के रहने वाले स्वर्गीय हरवीर सिंह की बेटी है. लड़की का नाम करिश्मा है, जोकि नर्सिंग की छात्रा है.

22 नवंबर को वृंदावन पानीगांव रोड पर स्थित प्रेम गार्डन मैरीज होम में हिन्दू रीतिरिवाज से मथुरा के रहने वाले संतोष कुमार चाहर के पुत्र राजीव चाहर के साथ शादी हुई. 23 नवंबर को हेलीकॉप्टर से विदा करने के लिए दूल्हा दुल्हन को लेने पहुंचा. राजीव फायर सर्विस में कार्यरत है. इस दौरान हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.

करिश्मा ने बताया, गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर आया है. गांव से मैं पहली लड़की हूं जो हेलीकॉप्टर में विदा हो रही है. मेरे पिताजी का सपना था कि मेरी विदाई हेलीकॉप्टर से हो. पिताजी तो नहीं रहे, लेकिन उनका सपना आज पूरा हुआ है. मेरे मामा और ताऊजी गुड्डू चौधरी ने मेरी शादी कराई है. मथुरा के भरऊ गांव में मेरा सुसराल है.

यह भी पढ़ें-महिला के प्यार में अंधी हुई पार्टनर; शादी करने पर कर दिया बड़ा कांड, पुलिस के उड़े होश

इसे भी पढ़ें-मुराद अली से पप्पू बनकर हिंदू से की शादी; सोने-चांदी के जेवर हड़पकर दूसरी युवती संग लिए 7 फेरे

मथुरा: विदाई तो आपने बहुत सी देखी होंगी, पर धूमधाम से हुई शादी के बाद एक विदाई ऐसी भी हुई जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. इस विदाई में गांव वालों की भीड़ जमा थी. तभी धूल उड़ाता हुआ हेलिकॉप्टर मैदान में उतारा और शोर मचने लगा. शोर खुशी और उत्साह का था. गांव और परिवार वालों के साथ दूल्हा-दुल्हन हेलिकॉप्टर की ओर बढ़े. हेलिकॉप्टर से विदाई सभी के लिए यादगार हो गई. यह बारात मथुरा के पानीगांव में भरऊ से आई थी, जहां पर दूल्हा दुल्हन को हेलिकॉप्टर से विदा कराकर ले गया.

हर लड़का लड़की का सपना होता है, कि वह अपनी शादी को यादगार बनाएं. ऐसा ही वाक्या जिले में देखने को मिला. वृंदावन में जहां अपनी नवेली दुल्हन को विदा करने के लिए दुल्हा हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचा. दुल्हन मांट तहसील के पानीगांव के रहने वाले स्वर्गीय हरवीर सिंह की बेटी है. लड़की का नाम करिश्मा है, जोकि नर्सिंग की छात्रा है.

22 नवंबर को वृंदावन पानीगांव रोड पर स्थित प्रेम गार्डन मैरीज होम में हिन्दू रीतिरिवाज से मथुरा के रहने वाले संतोष कुमार चाहर के पुत्र राजीव चाहर के साथ शादी हुई. 23 नवंबर को हेलीकॉप्टर से विदा करने के लिए दूल्हा दुल्हन को लेने पहुंचा. राजीव फायर सर्विस में कार्यरत है. इस दौरान हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.

करिश्मा ने बताया, गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर आया है. गांव से मैं पहली लड़की हूं जो हेलीकॉप्टर में विदा हो रही है. मेरे पिताजी का सपना था कि मेरी विदाई हेलीकॉप्टर से हो. पिताजी तो नहीं रहे, लेकिन उनका सपना आज पूरा हुआ है. मेरे मामा और ताऊजी गुड्डू चौधरी ने मेरी शादी कराई है. मथुरा के भरऊ गांव में मेरा सुसराल है.

यह भी पढ़ें-महिला के प्यार में अंधी हुई पार्टनर; शादी करने पर कर दिया बड़ा कांड, पुलिस के उड़े होश

इसे भी पढ़ें-मुराद अली से पप्पू बनकर हिंदू से की शादी; सोने-चांदी के जेवर हड़पकर दूसरी युवती संग लिए 7 फेरे

Last Updated : Nov 23, 2024, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.