ETV Bharat / state

अलवर में शादी के 20 घंटे बाद लुटेरी दुल्हन नगदी और गहने लेकर हुई फरार - case filed against bride

अलवर के रणजीत नगर में लुटेरी दुल्हन ससुराल पहुंचने के 20 घंटे बाद ही दूल्हे को चकमा देकर घर की कुंदी लगाकर फरार हो गई. साथ ही सोने-चांदी के जेवर सहित 30 हजार रुपए और मोबाइल भी ले गई.

bride loot in laws in Alwar
दुल्हन नगदी और गहने लेकर हुई फरार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 5:43 PM IST

लुटेरी दुल्हन नगदी और गहने लेकर फरार

अलवर. शहर के रणजीत नगर में एक लुटेरी दुल्हन नगदी और गहने लेकर फरार हो गई. शादी को 20 घंटे ही हुए थे. इस मामले में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि लुटेरी दुल्हन 30 हजार रुपए और मोबाइल भी ले गई. जाते समय दुल्हन ने घर की कुंदी लगा दी थी. दूल्हा परचूनी की दुकान करता है. उसके पिता रिटायर्ड बैंक कर्मचारी हैं.

थाने के सहायक उपनिरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि राजकुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बेटे हेमंत की शादी के लिए जयपुर में एक मैरिज ब्यूरो संचालक के कहने पर तीन रिश्तेदारों के साथ जयपुर में गलता गेट हनुमान मंदिर के पास पहुंचा. फोन करने पर वह आ गया. उसने बताया कि बिहार के कटिहार में राजेश उसका परिचित है. वह बिहार से रिश्ते करवाता है. बनवारी ने कटिहार से लड़की के फोटो वाट्सएप पर मंगवाकर दिखाए.

पढ़ें: Bharatpur Crime News : शादी की रात जेवरात लूटकर भागी लुटेरी दुल्हन इंदौर से गिरफ्तार, 2 लाख में खरीदकर लाया था पीड़ित

बेटे की शादी के लिए जयपुर में गुर्जर की थड़ी स्थित होटल बुक करा दिया और दुल्हन के लिए जेवर खरीदे. ये लोग अलवर से बेटे की बारात लेकर 16 जनवरी को जयपुर के होटल पहुंचे. फेरों के बाद दुल्हन की मां ने राजकुमार से पति के इलाज के लिए 2 लाख रुपए उधार मांगे. राजकुमार ने बिचौलिए बनवारी व धनबाद के राजेश के सामने उसे 2 लाख रुपए दे दिए. दूल्हा-दुल्हन व बारात विदा होकर 17 जनवरी की सुबह 5 बजे अलवर आ गए. शाम को परिवारजन व रिश्तेदार खाना खाकर सो गए. दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे में चले गए.

पढ़ें: शहर में आतंक फैलाने वाली लुटेरी गैंग के मेंबर्स गिरफ्तार, 3 बापर्दा गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध

बेटे हेमंत ने बताया कि दुल्हन कमरे में नहीं है. 30 हजार, मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर गायब मिले. नई नवेली दुल्हन के द्वारा घर में रखे गहने व नगदी लेकर फरार हो जाने के बाद घर में हड़कंप मच गया और आनन-फानन ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों के बारे में पता लगाएगी की उन्होंने और कहां कहां इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया.

लुटेरी दुल्हन नगदी और गहने लेकर फरार

अलवर. शहर के रणजीत नगर में एक लुटेरी दुल्हन नगदी और गहने लेकर फरार हो गई. शादी को 20 घंटे ही हुए थे. इस मामले में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि लुटेरी दुल्हन 30 हजार रुपए और मोबाइल भी ले गई. जाते समय दुल्हन ने घर की कुंदी लगा दी थी. दूल्हा परचूनी की दुकान करता है. उसके पिता रिटायर्ड बैंक कर्मचारी हैं.

थाने के सहायक उपनिरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि राजकुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बेटे हेमंत की शादी के लिए जयपुर में एक मैरिज ब्यूरो संचालक के कहने पर तीन रिश्तेदारों के साथ जयपुर में गलता गेट हनुमान मंदिर के पास पहुंचा. फोन करने पर वह आ गया. उसने बताया कि बिहार के कटिहार में राजेश उसका परिचित है. वह बिहार से रिश्ते करवाता है. बनवारी ने कटिहार से लड़की के फोटो वाट्सएप पर मंगवाकर दिखाए.

पढ़ें: Bharatpur Crime News : शादी की रात जेवरात लूटकर भागी लुटेरी दुल्हन इंदौर से गिरफ्तार, 2 लाख में खरीदकर लाया था पीड़ित

बेटे की शादी के लिए जयपुर में गुर्जर की थड़ी स्थित होटल बुक करा दिया और दुल्हन के लिए जेवर खरीदे. ये लोग अलवर से बेटे की बारात लेकर 16 जनवरी को जयपुर के होटल पहुंचे. फेरों के बाद दुल्हन की मां ने राजकुमार से पति के इलाज के लिए 2 लाख रुपए उधार मांगे. राजकुमार ने बिचौलिए बनवारी व धनबाद के राजेश के सामने उसे 2 लाख रुपए दे दिए. दूल्हा-दुल्हन व बारात विदा होकर 17 जनवरी की सुबह 5 बजे अलवर आ गए. शाम को परिवारजन व रिश्तेदार खाना खाकर सो गए. दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे में चले गए.

पढ़ें: शहर में आतंक फैलाने वाली लुटेरी गैंग के मेंबर्स गिरफ्तार, 3 बापर्दा गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध

बेटे हेमंत ने बताया कि दुल्हन कमरे में नहीं है. 30 हजार, मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर गायब मिले. नई नवेली दुल्हन के द्वारा घर में रखे गहने व नगदी लेकर फरार हो जाने के बाद घर में हड़कंप मच गया और आनन-फानन ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों के बारे में पता लगाएगी की उन्होंने और कहां कहां इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया.

Last Updated : Jan 20, 2024, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.