बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों दूल्हा-दुल्हन को हेलमेट गिफ्ट किया जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार क्यों दूल्हा-दुल्हन को हेलमेट गिफ्ट किया जा रहा है? दरअसल छत्तीसगढ़ में इन दिनों सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. हादसों को रोकने और हादसे में किसी की जान न जाए, इसे लेकर अनोखी पहल की जा रही है. बिलासपुर के कंसोधन वैश्य गुप्ता समाज ने एक अनोखी पहल शुरू की है. समाज के वरिष्ठ जन शादियों में पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन को हेलमेट भेंट कर रहे है.
सिर पर चोट लगने से होती है मौत: इतना ही नहीं मंच पर जाकर समाज के लोगों से अपील कर रहे है कि वे बढ़ते सड़क हादसे के प्रति जागरूक बने और हेलमेट का प्रयोग करें, ताकि कभी दुर्घटना का शिकार हो तो सिर में चोट न लगे और उनकी जान बच जाए.समाज की ओर से सुरक्षित यातायात के लिए समाज में जागरूकता लाने के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को बताया जा रहा है कि हेलमेट के कितने फायदे होते हैं?
दो पहिया मोटरसाइकिल चलाते समय बहुत से लोग हेलमेट का उपयोग नहीं करते, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. यही कारण है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना बहुत जरूरी होता है. समाज की ओर से निर्णय लिया गया है कि शादी में पहुंचकर वे दूल्हे-दूल्हन को हेलमेट भेंट करेंगे. दूल्हा-दुल्हन दोनों ही हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन में सवार होंगे, जिससे कभी कोई अनहोनी भी हुई तो उनकी जान नहीं जाएगी. -रमेश गुप्ता, अध्यक्ष, कंसौधान वैश्य गुप्ता समाज
दूल्हा-दूल्हन को हेलमेट किया जा रहा गिफ्ट: इसी तरह कार चलाने वालों को भी जागरूक किया जा रहा है ताकि वे कार चलाते और बैठे रहने के दौरान सीट बेल्ट का उपयोग करें. इन दिनों दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा जान बाइक चलाने वालों की होती है. बाइक चलाने वालों की मौत के पीछे का कारण अधिकतर हेलमेट का न होने होता है. ऐसे लोगों की सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत भी हो जाती है. यही कारण है कि लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की जा रही है.इस बीच छत्तीसगढ़ कंसौधान वैश्य गुप्ता समाज की इस अनोखी पहल की हर कोई सराहना कर रहा है. ये समाज शादी में वर वधु को उपहार के तौर पर हेलमेट गिफ्ट कर रहा है.