ETV Bharat / state

महराजगंज में बारातियों के स्वागत के दौरान फायरिंग, युवक को लगी गोली - MAHARAJGANJ NEWS

युवक के पैर में गोली लगी, पुलिस ने चार गार्ड को किया गिरफ्तार.

महराजगंज में बारातियों फायरिंग
महराजगंज में बारातियों फायरिंग (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 10:33 AM IST

महराजगंज: नगर क्षेत्र में मंगलवार को एक मैरिज हाउस में बारातियों के स्वागत के दौरान फायरिंग हो गई. इस दौरान एक युवक के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि जिस युवक को गोली लगी है, वह रिश्ते में दुल्हन का दादा लगता है. घायल को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोतवाली पुलिस मैरेज हाउस पहुंची और असलहा लेकर घूम रहे चार गार्ड को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को नगर में गोरखपुर रोड पर स्थित श्याम पैलेस मैरेज हाउस बारात जैसे ही पहुंची, लड़की पक्ष के लोग फूलमाला पहनाकर बारातियों का स्वागत करने लगे. पट्टीदारी का रहने वाला राजन तिवारी (40) भी वहीं खड़ा था. वह दुल्हन के रिश्ते में दादा लगता है. बताया जा रहा है कि उसी दौरान दूल्हे पक्ष की ओर से एक रायफल से गोली चल गई. गोली राजन तिवारी के दाएं पैर की एड़ी में लगी, जिससे वह घायल हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल मनोज कुमार रॉय, नगर चौकी इंचार्ज व कोतवाली के कई एसआई व पुलिसकर्मी पहुंच गए. कोतवाल ने वर पक्ष से घटना की लेकर जानकारी ली. उसी दौरान बारात में असलहा लेकर घूम रहे चार लोगों पर पुलिस की निगाह पड़ गई. पुलिसकर्मियों ने चारों को गिरफ्तार कर कोतवाली भेज दिया.

साक्ष्य एकत्र करने के लिए ड्रोन व वीडियो कैमरा को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार रॉय ने बताया कि घायल युवक का इलाज चल रहा है. मामले में छानबीन की जा रही है, जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: महराजगंज में तेंदुए के शावक को ग्रामीणों ने पकड़ा, इलाज के लिए भेजा गया गोरखपुर चिड़ियाघर

यह भी पढ़ें: परिवार के साथ जेल में पति इरफान से मिलीं सीसामऊ विधायक नसीम, बेटियों को देखकर भावुक हुए पूर्व विधायक



महराजगंज: नगर क्षेत्र में मंगलवार को एक मैरिज हाउस में बारातियों के स्वागत के दौरान फायरिंग हो गई. इस दौरान एक युवक के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि जिस युवक को गोली लगी है, वह रिश्ते में दुल्हन का दादा लगता है. घायल को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोतवाली पुलिस मैरेज हाउस पहुंची और असलहा लेकर घूम रहे चार गार्ड को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को नगर में गोरखपुर रोड पर स्थित श्याम पैलेस मैरेज हाउस बारात जैसे ही पहुंची, लड़की पक्ष के लोग फूलमाला पहनाकर बारातियों का स्वागत करने लगे. पट्टीदारी का रहने वाला राजन तिवारी (40) भी वहीं खड़ा था. वह दुल्हन के रिश्ते में दादा लगता है. बताया जा रहा है कि उसी दौरान दूल्हे पक्ष की ओर से एक रायफल से गोली चल गई. गोली राजन तिवारी के दाएं पैर की एड़ी में लगी, जिससे वह घायल हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल मनोज कुमार रॉय, नगर चौकी इंचार्ज व कोतवाली के कई एसआई व पुलिसकर्मी पहुंच गए. कोतवाल ने वर पक्ष से घटना की लेकर जानकारी ली. उसी दौरान बारात में असलहा लेकर घूम रहे चार लोगों पर पुलिस की निगाह पड़ गई. पुलिसकर्मियों ने चारों को गिरफ्तार कर कोतवाली भेज दिया.

साक्ष्य एकत्र करने के लिए ड्रोन व वीडियो कैमरा को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार रॉय ने बताया कि घायल युवक का इलाज चल रहा है. मामले में छानबीन की जा रही है, जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: महराजगंज में तेंदुए के शावक को ग्रामीणों ने पकड़ा, इलाज के लिए भेजा गया गोरखपुर चिड़ियाघर

यह भी पढ़ें: परिवार के साथ जेल में पति इरफान से मिलीं सीसामऊ विधायक नसीम, बेटियों को देखकर भावुक हुए पूर्व विधायक



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.