कटिहार: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस दौरान बिहार के पांचों सीटों पर वोटिंग हो रही है और कई जगहों से उत्साहवर्धन करने वाली तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. लोकतंत्र के महापर्व की ऐसी ही खूबसूरती देखने को मिली कटिहार में, जहां एक दुल्हन शादी के बाद मतदान करने पर अड़ गई और वोट कास्ट के बाद ही ससुराल जाने की शर्त रख दी.
मतदान के लिए अड़ी दुल्हन: दरअसल श्वेता चंद्रवंशी की शादी देर रात हुई. शुक्रवार को वोटिंग और दुल्हन की विदाई भी थी. ऐसे में श्वेता ने अपने वोट का महत्व समझा और कहा कि मतदान के बाद ही विदाई होगी. उसके बाद शादी के जोड़े में ही नगर क्षेत्र के मुफरगंज गरेड़ी टोला बूथ संख्या 223 पर अपने पति के साथ पहुंचकर उसने वोट डाला.
दुल्हन के जोड़े में पहुंचकर किया मतदान: श्वेता ने बताया कि ससुराल नहीं जाने की जिद इस वजह से थी कि मेरा कहना था कि पहले मतदान करूंगी फिर ससुराल जाऊंगी. बता दें कि पहले चरण में भी लोकतंत्र की ऐसी कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आई थी, जहां न्यूली मैरिड कपल अपना वोट डालने पोलिंग स्टेशनों पर पहुंचे थे.
"मैं ससुराल जाने से पहले मतदान करने को लेकर अड़ गई क्योंकि मुझे लगा कि मतदान सबसे ज्यादा जरूरी है. मैंने वोट कर दिया है अब मैं ससुराल जाऊंगी. घरवालों ने भी कहा कि पहले वोट जरूरी है. वोट हमारा अधिकार है और मतदाता जरूर वोट दें."- श्वेता चंद्रवंशी, मतदाता
'वोट देना जरूरी है'- श्वेता के पति: वहीं श्वेता के पति ने कहा कि "वोट देना सभी के लिए जरूरी है. इससे भविष्य जुड़ा है. मेरी पत्नी ने वोट दे दिया है, मुझे इसके फैसले से कोई परेशानी नहीं हुई है." श्वेता ने मतदान किया उसके बाद अपने दूल्हे के साथ ससुराल के लिए रवाना हो गई.
चुनाव मैदान में 9 उम्मीदवार: इस बार भी एनडीए की ओर से जेडीयू के टिकट पर दुलाल चंद्र गोस्वामी ही मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर से हैं. कटिहार लोकसभा सीट से 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. दुलाल चंद्र गोस्वामी और तारिक अनवर के अलावा गोपाल महती, मरंग हंसदा, विष्णु सिंह, राजकुमार मंडल, बिंदु कुमारी, खालिद मुबारक, ज्ञानेश्वर सोरेन किस्मत आजमा रहे हैं.