खूंटी: जिले में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. रांची-खूंटी मुख्य मार्ग के तजना पुल से एक हाइवा नीचे गिर गया. सूखी नदी में गिरने से हाइवा के परखच्चे उड़ गए. लेकिन गनीमत रही कि चानक सुनील प्रधान को कुछ नहीं हुआ.
काफी तेज गति में था हाइवा
बताया जा रहा है कि हाइवा काफी तेज गति से खूंटी की ओर जा रहा था. तभी तजना पुल के पास अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. जानकारी के अनुसार, हाइवा रामगढ़ से ईंट लेकर तेज गति से खूंटी की ओर जा रहा था. हाइवा की गति अधिक होने के कारण पुल के पास टर्निंग क्रॉस करते ही वह अनियंत्रित हो गया और रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. नदी में गिरने से हाइवा के परखच्चे उड़ गए. हाइवा में लदी ईंट चकनाचूर हो गयी. हादसे के बाद ड्राइवर अंदर ही फंसा रह गया.
ड्राइवर को निकाला गया बाहर
सूचना मिलते ही खूंटी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद फंसे हुए ड्राइवर को बाहर निकाला गया. फिलहाल उसे सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. शुरुआती जांच में चालक का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है. हाइवा चालक रामगढ़ जिले का रहने वाला है. वह रामगढ़ से ईंट लेकर खूंटी जा रहा था.
"थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि एक राहगीर ने फोन किया कि तजना पुल की रेलिंग तोड़ कर एक हाइवा नदी में गिर गया है. सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फंसे हुए ड्राइवर को बाहर निकाला. गनीमत रही कि गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर ही था, नहीं तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था." - मोहन कुमार, थाना प्रभारी
यह भी पढ़ें: बूथ निरीक्षण करने निकले बीडीओ की गाड़ी पर गिरा विशाल पेड़, चालक गंभीर रूप से घायल, बाल-बाल बचे बीडीओ, सीओ और बीपीओ
यह भी पढ़ें: खराब मौसम के कारण गहरे गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें: धनबाद में उर्दू स्कूल का छज्जा गिरा, दो छात्राएं जख्मी, अस्पताल में भर्ती