फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो ने होमगार्ड मुख्यालय में तैनात क्लर्क दीपक कुमार को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी एक महीने से फरार चल रहा था और इस दौरान उसकी अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज कर दी गई थी.
मौके से फरार हुआ आरोपी: डबुआ कॉलोनी निवासी होमगार्ड सुनील कुमार ने 20 दिसंबर को एसीबी को शिकायत दी थी. शिकायत में सुनील ने आरोप लगाया था कि दीपक कुमार, जो होमगार्ड मुख्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात है, ड्यूटी लगाने के बदले रिश्वत मांगता है. दीपक ने सुनील से भी ड्यूटी लगाने के लिए 7 हजार रुपये मांगे थे. शिकायतकर्ता ने बताया कि दीपक ने उसे रिश्वत की रकम देने के लिए ईएसआई चौक बुलाया था. लेकिन जब सुनील एसीबी टीम के साथ वहां पहुंचा, तो दीपक को शक हो गया और वह अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
कोर्ट में पेश किया जाएगा आरोपी: एसीबी ने मामले की जांच के बाद दीपक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया. फरारी के दौरान आरोपी ने अपनी अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की. लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. इसके बाद गुरुवार को एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया. एसीबी अधिकारियों ने बताया कि दीपक कुमार को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस मामले से सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: नूंह में बुलडोजर पर पथराव करने वाली महिला गिरफ्तार, अतिक्रमण हटाने गई टीम पर फेंके थे पत्थर
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 6 जिले के डीईओ को कारण बताओ नोटिस, 2 दिन में देना होगा जवाब, रोकी जा सकती है स्कॉलरशिप