बाड़मेर: मरु उड़ान अभियान के तहत शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्तन कैंसर जागरूकता सेमिनार और निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं को स्तन कैंसर के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार निःशुल्क जांच भी की गई.
शिविर के दौरान स्तन जांच के लिए मोमोग्राफी, गर्भाशय जांच के लिए पेप स्मीयर टेस्ट, फेफड़ों के लिए एक्सरे, ओवरी जांच के लिए सीए 125, प्रोस्टेट जांच के लिए पीएसए एवं अन्य रक्त परीक्षण किए गए. महिलाओं ने जिला प्रशासन के इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यहां आकर हमें पहली बार स्तन कैंसर के बारे जानकारी मिली है. इसके बचाव और उपचार के बारे में भी पता चला है.
पढ़ें: मरु उड़ान अभियान: महिलाओं ने कहा, 'पहली बार किसी कलेक्टर ने हमारे बीच आकर सुनी समस्याएं'
कलेक्टर ने महिलाओं से की यह अपील: जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि कार्यक्रम में शिविर में विशेषज्ञों द्वारा स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी गई. महिलाओं को जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर जैसे रोग से बचाया जा सके. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे जांच शिविर और बाद में भी अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर करवाती रहें.
चैक अप वैन के साथ पहुंची विशेषज्ञों की टीम: मरु उड़ान अभियान की नोडल अधिकारी एवं उप वन संरक्षक सविता दहिया ने बताया कि जिला प्रशासन, भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल, कैंसर केयर एवं साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार और निःशुल्क जांच शिविर लगाया गया था. इस कार्यक्रम में पांच सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं रिचर्स सेंटर जयपुर से चैक अप वैन के साथ विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अनु राजपुरोहित एवं डॉ. निधि ने अपनी सेवाएं दी. कार्यक्रम में चोहटन विधायक आदूराम मेघवाल और महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे.