ETV Bharat / state

देश के 5 बड़े एयरपोर्ट पर दिखेगी ब्रांड यूपी की झलक, डिस्पले बोर्ड बताएंगे पर्यटन स्थल और खूबियां - Uttar Pradesh Tourism

उत्तर प्रदेश की ब्रांडिग और यहां के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए योगी सरकार ने नई पहल शुरू किया है. इसके तहत देश के बड़े एयरपोर्ट पर ही उत्तर प्रदेश की झलक देखने मिलेगी.

उत्तर प्रदेश में पर्यटन.
उत्तर प्रदेश में पर्यटन. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 3:44 PM IST

लखनऊ: अपनी समृद्ध संस्कृति के साथ ही कई आयोजनों और त्योहारों के लिए उत्तर प्रदेश को देश व दुनिया में जाना जाता है. ऐसे में ब्रांडिंग इनीशिएटिव के माध्यम से उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग जीवंत शहरों, आकर्षणों, प्रकृति, वन्य जीवन, एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन, भोजन, विरासत, धर्म और संस्कृति का प्रमोशन कर प्रदेश को भारत में एक पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित कर रहा है. सरकार मानती है कि यह प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है. ऐसे में पर्यटन क्षेत्र की अनंत संभावनाओं को पहचानकर राज्य को एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण बनाने के लिए रणनीतिक और संगठित प्रयास के तौर पर इस पहल को आगे बढ़ाया जा रहा है. इसी कड़ी में योगी सरकार देश के पांच बड़े एयरपोर्ट्स पर ब्रांड यूपी के प्रमोशन की तैयारी कर रही है.

योजना के अंतर्गत दिल्ली व मुंबई के इंटरनेशनल व डोमेस्टिक टर्मिनल्स के अराइवल व डिपार्चर सेक्शन समेत एयरपोर्ट के विभिन्न चिन्हित क्षेत्रों में बड़े डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से ब्रांड यूपी को प्रमोट किया जाएगा. यहां उत्तर प्रदेश के विभिन्न टूरिस्ट डेस्टिनेशन और उत्तर प्रदेश के टूरिज्म परिदृश्य के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसी प्रकार कोलकाता, कोयंबटूर व इंदौर के विभिन्न टर्मिनल्स पर भी ब्रांड यूपी के प्रमोशन को तैयारी की गई है. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग अमलीजामा पहनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.


प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम के अनुसार दिल्ली हवाई अड्डे के टी3 डोमेस्टिक अराइवल व डोमेस्टिक डिपार्चर पर विभिन्न प्रकार के 60-60 डिस्प्ले सिस्टम, टी 3 के इंटरनेशनल अराइवल व डिपार्चर पर विभिन्न प्रकार के 40 व 25 डिस्प्ले सिस्टम, दिल्ली के टी2 डोमेस्टिक अराइवल व डिपार्चर पर 28 डिस्प्ले सिस्टम तथा टी1 के डोमेस्टिक डिपार्चर पर 32 डिस्प्ले सिस्टम का संचालन किया जाएगा. इसी प्रकार कोलकाता एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक अराइवल टर्मिनल पर 15 डिस्प्ले व डिपार्चर समेत विभिन्न चिह्नित क्षेत्रों पर 58 स्क्रीन्स का संचालन किया जाएगा. कोयंबटूर के अराइवल, बैगेज क्लेम, डिपार्चर, एसएचए हॉल व फर्स्ट फ्लोर पर कुल 20 डिस्प्ले सिस्टम की स्थापना व संचालन का कार्य होगा. वहीं, इंदौर एयरपोर्ट के डिपार्चर व अराइवल, बस गेट व रेंटल एरिया में 36 डिस्प्ले स्क्रीन की स्थापना होगी. प्रकार मुंबई के टी2 के डोमेस्टिक व इंटरनेशनल अराइवल टर्मिनल पर 56, डोमेस्टिक डिपार्चर पर 58 और इंटरनेशनल डिपार्चर टर्मिनल्स पर 40 डिस्प्ले सिस्टम की स्थापना व संचालन प्रक्रिया के जरिए ब्रांड यूपी को प्रमोट किया जाएगा. इन सभी कार्यों को एजेंसी के माध्यम से पूरा किया जाएगा, जिसकी नियुक्ति व कार्यावंटन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने शुरू कर दी है. गौरतलब है कि प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल और एयरपोर्ट्स पर पहले से ही उत्तर प्रदेश के टूरिस्ट डेस्टिनेशन को शोकेस किया ही जा रहा है.

लखनऊ: अपनी समृद्ध संस्कृति के साथ ही कई आयोजनों और त्योहारों के लिए उत्तर प्रदेश को देश व दुनिया में जाना जाता है. ऐसे में ब्रांडिंग इनीशिएटिव के माध्यम से उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग जीवंत शहरों, आकर्षणों, प्रकृति, वन्य जीवन, एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन, भोजन, विरासत, धर्म और संस्कृति का प्रमोशन कर प्रदेश को भारत में एक पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित कर रहा है. सरकार मानती है कि यह प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है. ऐसे में पर्यटन क्षेत्र की अनंत संभावनाओं को पहचानकर राज्य को एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण बनाने के लिए रणनीतिक और संगठित प्रयास के तौर पर इस पहल को आगे बढ़ाया जा रहा है. इसी कड़ी में योगी सरकार देश के पांच बड़े एयरपोर्ट्स पर ब्रांड यूपी के प्रमोशन की तैयारी कर रही है.

योजना के अंतर्गत दिल्ली व मुंबई के इंटरनेशनल व डोमेस्टिक टर्मिनल्स के अराइवल व डिपार्चर सेक्शन समेत एयरपोर्ट के विभिन्न चिन्हित क्षेत्रों में बड़े डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से ब्रांड यूपी को प्रमोट किया जाएगा. यहां उत्तर प्रदेश के विभिन्न टूरिस्ट डेस्टिनेशन और उत्तर प्रदेश के टूरिज्म परिदृश्य के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसी प्रकार कोलकाता, कोयंबटूर व इंदौर के विभिन्न टर्मिनल्स पर भी ब्रांड यूपी के प्रमोशन को तैयारी की गई है. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग अमलीजामा पहनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.


प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम के अनुसार दिल्ली हवाई अड्डे के टी3 डोमेस्टिक अराइवल व डोमेस्टिक डिपार्चर पर विभिन्न प्रकार के 60-60 डिस्प्ले सिस्टम, टी 3 के इंटरनेशनल अराइवल व डिपार्चर पर विभिन्न प्रकार के 40 व 25 डिस्प्ले सिस्टम, दिल्ली के टी2 डोमेस्टिक अराइवल व डिपार्चर पर 28 डिस्प्ले सिस्टम तथा टी1 के डोमेस्टिक डिपार्चर पर 32 डिस्प्ले सिस्टम का संचालन किया जाएगा. इसी प्रकार कोलकाता एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक अराइवल टर्मिनल पर 15 डिस्प्ले व डिपार्चर समेत विभिन्न चिह्नित क्षेत्रों पर 58 स्क्रीन्स का संचालन किया जाएगा. कोयंबटूर के अराइवल, बैगेज क्लेम, डिपार्चर, एसएचए हॉल व फर्स्ट फ्लोर पर कुल 20 डिस्प्ले सिस्टम की स्थापना व संचालन का कार्य होगा. वहीं, इंदौर एयरपोर्ट के डिपार्चर व अराइवल, बस गेट व रेंटल एरिया में 36 डिस्प्ले स्क्रीन की स्थापना होगी. प्रकार मुंबई के टी2 के डोमेस्टिक व इंटरनेशनल अराइवल टर्मिनल पर 56, डोमेस्टिक डिपार्चर पर 58 और इंटरनेशनल डिपार्चर टर्मिनल्स पर 40 डिस्प्ले सिस्टम की स्थापना व संचालन प्रक्रिया के जरिए ब्रांड यूपी को प्रमोट किया जाएगा. इन सभी कार्यों को एजेंसी के माध्यम से पूरा किया जाएगा, जिसकी नियुक्ति व कार्यावंटन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने शुरू कर दी है. गौरतलब है कि प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल और एयरपोर्ट्स पर पहले से ही उत्तर प्रदेश के टूरिस्ट डेस्टिनेशन को शोकेस किया ही जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-कुम्भ मेला 2025; पर्यटन विभाग 4000 लोगों को देगा गाइड की ट्रेनिंग, श्रद्धालु और पर्यटकों को मिलेगी धार्मिक स्थलों की जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.