पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बिहार सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी हैं. छात्र बीपीएससी परीक्षा के री-एग्जाम की मांग पर अड़े हैं. भूख हड़ताल पर बैठे कई छात्रों की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच अब खान सर ने कहा है कि वे छात्रों के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.
BPSC के कई अभ्यर्थी ICU में भर्ती : बीमार बीपीएससी अभ्यर्थी छात्रों से अस्पताल में मिलने पहुंचे खान सर ने कहा, ये लोग 4-5 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हुए है. कोई सुध लेने वाला नहीं है. स्थिति गंभीर हो गई है. कुछ छात्रों को लंग्स इन्फेक्शन हो गया, किडनी की भी समस्या है. कुछ छात्रों की तबीयत इतनी बिगड़ गई है कि उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है.
''छात्र यहां भर्ती है. इनका हिम्मत बढ़ाना है. और कही ना कही आयोग को अपनी भी साख बचाने की जरुरत है. आयोग को भी कुछ न कुछ सोचना चाहिए. कोई बच्चा अगर परीक्षा देने के बाद 5 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे है तो उसे कितनी दिक्कत होगी.'' - खान सर
खान सर - जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे : खान सर ने आगे कहा कि, हमने इसमें हाईकोर्ट में पीआईएल डाला है. सभी जिलों में जहां परीक्षा हुई, वहां के सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक किया जाय. सीसीटीवी फुटेज आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा कि क्या अफवाह और क्या हकीकत है, और जिसपर शक है उसका नार्को टेस्ट किया जाय. जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे. आखिर इन बच्चों के लिए किसी न किसी को खड़ा होना पड़ेगा.
''सरकार और आयोग को समझाना हमारी जिम्मेदारी है. हमारी कोशिश जारी है. अगर हाईकोर्ट से सीसीटीवी फुटेज मिल जाता है तो हमारे पास साक्ष्य भी होता. क्योंकि आयोग ने कह दिया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. कोई पेपर लीक नहीं हुआ है.'' - खान सर
आयोग पर भड़के गुरु रहमान : पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर छात्रों के बीच गुरु रहमान भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि ''बापू भवन में जो गुंडागर्दी हुई है. उसकी जांच होनी चाहिए. इसमें बीपीएससी की गलती है. छात्रों की तबीयत लगातार बिगड़ रही है. मुख्यमंत्री कुमार इन बच्चों के दर्द को समझें. परीक्षा एक शिफ्ट में परीक्षा हो. अगर बच्चों के हित में फैसला नहीं हुआ तो ये संख्या पूरे बिहार में बढ़ेगी.''
पप्पू यादव- '7 दिन से बच्चे मर रहे' : वहीं धरने पर बैठे छात्रों के समर्थन में सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे. रातभर धरना स्थल पर बैठे. आज उनका जन्मदिन है. उन्होंने कहा कि ''बच्चे सात दिनों से मर रहे है. उनकी जिंदगी खतरे में है. बस एक ही मांग है रिएग्जाम. मेरा कहना है कि जब प्रश्नपत्र लीक हो गया तो सबका रिएग्जाम होना चाहिए. पेपर लीक पूरे देश की स्थिति हो चुकी है.''
बापू धाम एग्जाम सेंटर पर क्या हुआ? : 13 दिसंबर को बिहार में 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. पटना के बापू परीक्षा केन्द्र पर जमकर हंगाम हुआ था. अभ्यर्थियों का आरोप है कि उन्हें पेपर देरी से मिला, कई पेपर की सील खुली हुई थी. जिसके बाद पेपर लीक हो गया. कुछ अभ्यर्थी तो ओएमआर शीट लेकर सेंटर से बाहर आए गए. हालांकि छात्रों की मांग है कि पूरी परीक्षा फिर से आयोजित हो.
यहीं DM ने अभ्यर्थी को मारा था थप्पड़ : हंगामे के बीच पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे और हंगामे को शांत करने की कोशिश की. इस बीच, जिलाधिकारी ने एक प्रदर्शनकारी छात्र को थप्पड़ भी मारा था. जिसके बाद से छात्र री-एग्जाम की मांग पर कर रहे हैं. हालांकि इस सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. अब 4 जनवरी को यहां परीक्षा ली जाएगी.
ये भी पढ़ें : 'रजाई से निकलें.. तभी क्रांति होगी', 12 बजे रात से BPSC अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठे हैं पप्पू यादव - PAPPU YADAV
ये भी पढ़ें : पटना के बापू सेंटर पर 4 जनवरी को दोबारा होगी BPSC परीक्षा, रद्द हुआ था एग्जाम - BPSC EXAM
ये भी पढ़ें : बापू सेंटर पर हुई परीक्षा रद्द, BPSC का बड़ा फैसला, यहां DM ने अभ्यर्थी को मारा था थप्पड़ - BPSC EXAM CANCELLED
ये भी पढ़ें : BPSC का दावा- 70वीं परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ, 300-400 छात्रों के लिए परीक्षा रद्द नहीं करेंगे - BPSC 70TH EXAM
ये भी पढ़ें : डीएम चंद्रशेखर ने BPSC अभ्यर्थी को जड़ा थप्पड़, उग्र हुए सभी छात्र - DM SLAPPED BPSC CANDIDATE
ये भी पढ़ें : पटना के बापू परीक्षा केन्द्र पर हंगामा, प्रश्न पत्र वायरल का आरोप, BPSC का इनकार - BPSC 70TH EXAM