ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में 20 केंद्रों पर होगी प्रधानाध्यापक प्रतियोगी परीक्षा, एडमिट कार्ड डाउनलोड करें तो रहें सावधान! - BPSC Principal competitive exam - BPSC PRINCIPAL COMPETITIVE EXAM

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए मुजफ्फरपुर में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 14 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. क्या तैयारी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

BPSC प्रधानाध्यापक प्रतियोगी परीक्षा
BPSC प्रधानाध्यापक प्रतियोगी परीक्षा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 4:19 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 20 केंद्रों पर बीपीएससी प्रधानाध्यापक परीक्षा होगी. इन केंद्रों का चयन कर आयोग ने व्यवस्था दुरुस्त करने को डीएम को सूची भेजी है. उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति को लेकर यह परीक्षा ली जा रही है. सूबे में पटना व मुजफ्फरपुर में केन्द्र बनाये गये हैं. जिले में लगभग 14 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. ये परीक्षा 28 जून को होगी.

BPSC प्रधानाध्यापक प्रतियोगी परीक्षा : बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव ने इन दोनों जिले के डीएम को अभ्यर्थियों की संख्या केन्द्रवार आवंटित कर भेज दी है. आयोग ने कहा है कि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों पर मोबाइल जैमर, सीसीटीवी व बायोमेट्रिक जांच का कार्य किया जाना है. सभी कमरों में दीवार घड़ी लगाने का निर्देश भी दिया है.

जिले में इन केन्द्रों पर परीक्षाः मुखर्जी सेमिनरी स्कूल, चैपमैन बालिका हाईस्कूल, राधा कृष्ण केडिया, राधा देवी हाईस्कूल, तिरहुत एकेडमी, एमएसकेबी कॉलेज, डीएन हाईस्कूल, नीतीश्वर कॉलेज, राम मनोहर लोहिया कॉलेज, रामदयालु सिंह कॉलेज, महेश प्रसाद सिंह कॉलेज, मारवाड़ी हाईस्कूल, रामेश्वर सिंह कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, महिला पोलीटेक्निक परीक्षा भवन-2, महिला पोलीटेक्निक परीक्षा भवन फेज-2, महिला पोलीटेक्निक परीक्षा भवन, नथुनी भगत स्कूल, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल, रेजरोनेंस इंटरनेशनल स्कूल को सेंटर बनाया गया है.

एक पाली में परीक्षा: परीक्षा एक पाली में होगी, जो 12 से 2.30 बजे तक चलेगी. परीक्षा में दो भाग होंगे. भाग एक में सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न होंगे. इसमें 100 सवाल होंगे. भाग दो में बीएड से संबंधित विषय के 50 सवाल होंगे, जो वस्तुनिष्ठ होंगे और यह ओएमआर शीट पर लिया जाएगा.

फोटो अपलोड करने के बाद प्रवेश पत्र होगा डाउनलोड: आयोग ने अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले वर्तमान समय का पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा. इसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा. परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति केन्द्र पर ले जाएंगे. यह प्रवेश पत्र वीक्षक के सामने हस्ताक्षर कर जमा ले लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 20 केंद्रों पर बीपीएससी प्रधानाध्यापक परीक्षा होगी. इन केंद्रों का चयन कर आयोग ने व्यवस्था दुरुस्त करने को डीएम को सूची भेजी है. उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति को लेकर यह परीक्षा ली जा रही है. सूबे में पटना व मुजफ्फरपुर में केन्द्र बनाये गये हैं. जिले में लगभग 14 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. ये परीक्षा 28 जून को होगी.

BPSC प्रधानाध्यापक प्रतियोगी परीक्षा : बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव ने इन दोनों जिले के डीएम को अभ्यर्थियों की संख्या केन्द्रवार आवंटित कर भेज दी है. आयोग ने कहा है कि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों पर मोबाइल जैमर, सीसीटीवी व बायोमेट्रिक जांच का कार्य किया जाना है. सभी कमरों में दीवार घड़ी लगाने का निर्देश भी दिया है.

जिले में इन केन्द्रों पर परीक्षाः मुखर्जी सेमिनरी स्कूल, चैपमैन बालिका हाईस्कूल, राधा कृष्ण केडिया, राधा देवी हाईस्कूल, तिरहुत एकेडमी, एमएसकेबी कॉलेज, डीएन हाईस्कूल, नीतीश्वर कॉलेज, राम मनोहर लोहिया कॉलेज, रामदयालु सिंह कॉलेज, महेश प्रसाद सिंह कॉलेज, मारवाड़ी हाईस्कूल, रामेश्वर सिंह कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, महिला पोलीटेक्निक परीक्षा भवन-2, महिला पोलीटेक्निक परीक्षा भवन फेज-2, महिला पोलीटेक्निक परीक्षा भवन, नथुनी भगत स्कूल, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल, रेजरोनेंस इंटरनेशनल स्कूल को सेंटर बनाया गया है.

एक पाली में परीक्षा: परीक्षा एक पाली में होगी, जो 12 से 2.30 बजे तक चलेगी. परीक्षा में दो भाग होंगे. भाग एक में सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न होंगे. इसमें 100 सवाल होंगे. भाग दो में बीएड से संबंधित विषय के 50 सवाल होंगे, जो वस्तुनिष्ठ होंगे और यह ओएमआर शीट पर लिया जाएगा.

फोटो अपलोड करने के बाद प्रवेश पत्र होगा डाउनलोड: आयोग ने अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले वर्तमान समय का पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा. इसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा. परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति केन्द्र पर ले जाएंगे. यह प्रवेश पत्र वीक्षक के सामने हस्ताक्षर कर जमा ले लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.