ETV Bharat / state

आखिरकार BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन हुआ सफल, नॉर्मलाइजेशन को लेकर आयोग अध्यक्ष ने की बड़ी घोषणा - NORMALIZATION IN BPSC

बीपीएससी अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने आखिरकार नॉर्मलाइजेशन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को अभ्यर्थियों द्वारा किया गया आंदोलन सफल हुआ.

BPSC 70th exam
BPSC 70वीं में लागू नहीं होगा नॉर्मलाइजेशन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2024, 7:18 PM IST

पटना: शुक्रवार 6 दिसंबर को पटना में जमकर बीपीएससी के अभ्यर्थियों और छात्र नेताओं ने हंगामा किया. हालात से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. इस बीच बीपीएससी 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर आयोग ने बड़ी जानकारी दी है. आयोग के अध्यक्ष ने मीडिया से फोन पर बात करते हुए सूचना दी कि बीपीएससी 70 वीं में नहीं बल्कि 71 वीं में नॉर्मलाइजेशन लागू होगा.

'BPSC 70वीं में लागू नहीं होगा नॉर्मलाइजेशन':आयोग अध्यक्ष की इस घोषणा के बाद शुक्रवार को अभ्यर्थियों द्वारा किए गए आंदोलन को सफल माना जा रहा है. बीपीएससी अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए किसी तरह के बहकावे में ना आने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 71वीं में नॉर्मलाइजेशन लागू करने पर विचार चल रहा है.

"70 वीं नहीं लागू होगा नॉर्मलाइजेशन, अभ्यर्थी किसी के बहकावे में ना आएं. 71 वीं में नॉर्मलाइजेशन लागू करने पर विचार चल रहा है."- फोन पर बीपीएससी अध्यक्ष ने दी जानकारी

पटना में पुलिस ने किया लाठीचार्ज: दरअसल बीपीएससी अभ्यर्थी और छात्र संगठन नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ शुक्रवार को पटना में आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं. वहीं छात्र नेता दिलीप कुमार को हिरासत में ले लिया गया था. इसके बाद से यह मुद्दा छाया हुआ है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर आयोग और सरकार पर हमला किया है.

पटना: शुक्रवार 6 दिसंबर को पटना में जमकर बीपीएससी के अभ्यर्थियों और छात्र नेताओं ने हंगामा किया. हालात से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. इस बीच बीपीएससी 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर आयोग ने बड़ी जानकारी दी है. आयोग के अध्यक्ष ने मीडिया से फोन पर बात करते हुए सूचना दी कि बीपीएससी 70 वीं में नहीं बल्कि 71 वीं में नॉर्मलाइजेशन लागू होगा.

'BPSC 70वीं में लागू नहीं होगा नॉर्मलाइजेशन':आयोग अध्यक्ष की इस घोषणा के बाद शुक्रवार को अभ्यर्थियों द्वारा किए गए आंदोलन को सफल माना जा रहा है. बीपीएससी अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए किसी तरह के बहकावे में ना आने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 71वीं में नॉर्मलाइजेशन लागू करने पर विचार चल रहा है.

"70 वीं नहीं लागू होगा नॉर्मलाइजेशन, अभ्यर्थी किसी के बहकावे में ना आएं. 71 वीं में नॉर्मलाइजेशन लागू करने पर विचार चल रहा है."- फोन पर बीपीएससी अध्यक्ष ने दी जानकारी

पटना में पुलिस ने किया लाठीचार्ज: दरअसल बीपीएससी अभ्यर्थी और छात्र संगठन नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ शुक्रवार को पटना में आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं. वहीं छात्र नेता दिलीप कुमार को हिरासत में ले लिया गया था. इसके बाद से यह मुद्दा छाया हुआ है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर आयोग और सरकार पर हमला किया है.

ये भी पढ़ें

'निंदनीय, आपत्तिजनक और बर्बरतापूर्ण' BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर भड़के तेजस्वी यादव

'बिहार में कहीं हंगामा हो रहा है तो उसमें घी डालना ही नेता प्रतिपक्ष का रह गया काम'- दिलीप जायसवाल का तंज

BPSC अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई घायल, हिरासत में छात्र नेता दिलीप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.