मेरठ : मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में एक महिला के घर में युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. महिला के घर में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार शव पर किसी तरह की चोट या मारपीट के जैसे निशान नहीं मिले हैं. युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस के अनुसार थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के किदवाई नगर गली नम्बर 3 में इरफान पुत्र नफीस निवासी रिहान गार्डन का शव एक महिला के घर पर मिल था. महिला इरफान की प्रेमिका बताई जा रही है. महिला पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है. महिला का अपने पति से तलाक हो चुका है. इसके बाद से महिला लिसाड़ीगेट के किदवाई नगर क्षेत्र में ही रहती है. बताया जा रहा है कि इरफान का इस महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. अक्सर इरफान महिला से मिलने उसके घर आता जाता रहता था. बुधवार रात भी इरफान महिला से मिलने उसके घर गया हुआ था. जहां गुरुवार सुबह उसकी लाश महिला के घर में मिली है.
इरफान उठाता था महिला के बेटे की दवाई का खर्च : आसपास के लोगों का कहना है कि महिला के बेटे की तबियत खराब रहती है. इसकी वजह से इरफान उसकी दवाई का खर्च उठता रहा था. पड़ोसियों का कहना है कि इरफान हार्ट का पेशेंट था. उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि इरफान के भाई ने महिला को इरफान की मौत का जिम्मेदार बताया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस अपनी ओर से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : छेड़छाड़ का विरोध करने पर पड़ोसी युवक ने गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित परिजनों ने सड़क किया जाम
ससुराल से लौट रहे दंपती से लूट, विरोध पर बदमाशों ने पत्नी के सामने पति को मार दी गोली