उन्नाव: जिले में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव की रहने वाली एक युवती गांव के ही रहने वाले एक युवक से प्रेम करती थी. प्रेमी ने मंगलवार को प्रेमिका को मिलने के लिए खेत पर बुलाया था. जहां पर दोनों में आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका के हाथ को धारदार हथियार (खुरपी) से काट कर अलग कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवती को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है. युवती की 19 मार्च को शादी होनी है.
विवाद के बाद खुरपी से काटा हाथः जानकारी के मुताबिक, बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती की शादी 19 मार्च को है. युवती का प्रेम प्रसंग गांव के ही रहने वाले युवक रिंकू (24) से चल रहा था. रिंकू ने मंगलवार को प्रेमिका को अपने खेत पर मिलने के लिए बुलाया था. रिंकू के बुलाने पर युवती रिंकू के खेत पर पहुंच गई. जहां पर रिंकू व युवती के बीच में शादी को लेकर कहासुनी हो गई. जिस पर रिंकू को गुस्सा आ गया और उसने खुरपी से युवती का हाथ धड़ से अलग कर दिया. हाथ काटने के बाद युवती लहूलुहान अवस्था में वहीं बेहोश हो गई. बेहोशी हालत में देखकर रिंकू उसे वहीं पर छोड़कर भाग गया.
युवती लखनऊ ट्रांसफरः काफी देर होने के बाद जब युतवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया. काफी देर बाद पता चला कि उनकी बेटी खेत में बेहोश हालत में पड़ी हुई है, जिसका हाथ अलग पड़ा है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवती को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया.
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लियाः सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव की रहने वाली एक युवती का गांव के ही एक युवक ने हाथ काट डाला है. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. युवती को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य हुई है. आरोपी से पूछताछ के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.