पलामू: पांच दोस्त पार्टी करने के लिए एक जगह जमा होते है. जैसे ही पार्टी शुरू होने वाली होती है, दो दोस्तों के बीच एक छोटी सी बात पर बहस शुरू हो जाती है. इस बहस के दौरान वह अपने एक दोस्त के सिर में गोली मार देता है. गोली सिर के आर-पार हो जाती है और दोस्त की मौके पर ही मौत हो जाती है. दरअसल, 8 जून को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था. मृतक की पहचान लकी कुमार के रूप में हुई थी.
लकी चैनपुर का रहने वाला था. लकी की सिर में गोली मारी गई थी जो आर पार हो गई थी. घटना के बाद पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू की. इस क्रम में लकी की हत्या का आरोपी रोहित कुमार और पवन कुमार को गिरफ्तार किया है. जबकि हत्या के दो अन्य आरोपी फरार है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के निशानदेही पर गोलियों का एक पैकेट भी बरामद किया है. मेदिनीनगर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो अन्य आरोपी फरार है.
मामूली बात को लेकर मार दी गोली
लकी पानी सप्लाई का ऑपरेटर का काम करता था. विभाग की तरफ से उसे एक कमरा भी उपलब्ध करवाया गया था. सात जून की शाम को लकी और उनके दोस्त रोहित, पवन, अश्विनी, विक्की एक साथ जमा हुए थे. सभी पार्टी करने की तैयारी कर रहे थे इसी क्रम में लकी की रोहित से बहस हो गई थी और फिर लकी को गोली मारी दी गई थी. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद गोली मारी गई थी. घटना में इस्तेमाल हथियार अश्विनी नामक युवक ने लाया था. घटना के तुरंत बाद अश्विनी और उसका दोस्त विक्की हथियार लेकर फरार हो गए. यह घटना सात जून की शाम करीब पांच बजे की है.
बोरे में बांधकर फेंका गया था शव
थाना प्रभारी ने बताया की हत्या के बाद घटनास्थल से अश्विनी और विक्की फरार हो गए थे. इसके बाद रोहित और पवन ने शव को कमरे में बंद कर दिया था. रात होने के बाद दोनों ने लकी के सिर को प्लास्टिक से बांध दिया और फिर बोरा में बंद कर दिया था. इसके बाद बाद में बंधा हुआ शव इलाके में फेंक दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को फेंकने में लकी की बाइक का इस्तेमाल किया गया. पूछताछ के दौरान रोहित और पवन ने पुलिस को बताया कि चाबी लकी के भाई के सार्वजनिक स्थान पर छोड़ दी गई थी, ताकि जिसके पास से बाइक बरामद हो वह हत्या के मामले में फंस जाये.
ये भी पढ़ें: साढ़ू का पत्नी के साथ अवैध संबंध, हत्या के लिए करता रहा प्लानिंग, अंजाम देने के लिए 12 सालों तक किया इंतजार
ये भी पढ़ें: खूंटी में नाबालिग से दुष्कर्म, शौच के लिए खेत में गई थी लड़की