रेवाड़ी: बोलनी गांव रेवाड़ी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि यहां बाइक सवार दो युवकों ने दसवीं क्लास के छात्र का अपहरण कर लिया. इसके बाद बदमाश छात्र के मुंह पर कपड़ा बांधकर श्मशान घाट ले गए. वहां आरोपियों ने बच्चे के ऊपर पेट्रोल डाल दिया. इससे पहले की आरोपी बच्चे को आग लगाकर जिंदा जला पाते, वहां बच्चे का चाचा पहुंच गया. जिसे देखकर आरोपी फरार हो गए और बच्चा बाल-बाल बच गया.
बच्चे का अपहरण कर जिंदा जलाने की कोशिश: बच्चे की चाचा की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. रेवाड़ी के बोलनी गांव निवासी ऋतिक के मुताबिक, वो 10वीं कक्षा का छात्र है. शाम को जब वो अपने पुराने घर दादा-दादी के पास जा रहा था. तब बाइक सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद बाइक सवार युवक छात्र को श्मशान घाट ले गए. वहां उन्होंने छात्र के साथ मारपीट की और उसपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की.
सीसीटीवी में कैद आरोपी: रेवाड़ी में लड़के का अपहरण मामले में आरोपियों की तस्वीर बोलनी गांव में ही लगे CCTV में कैद हुई है. जिसमें आरोपी छात्र को बाइक पर बैठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
कसोला थाना प्रभारी एसएचओ कृष्णकांत ने बताया "परिजनों की तरफ से शिकायत दी गई है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे CCTV के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है. अभी कोई रंजिश का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की पुष्टि हो गई है. जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."
ये भी पढ़ें- पानीपत की हनुमान कलोनी में युवक ने की आत्महत्या, शराब के खुर्दे में मिला शव
ये भी पढ़ें- नूंह में रेप के बाद बच्ची की हत्या कर दफनाया, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार