कोडरमा: कोडरमा स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क की जगह किसी और द्वारा टिकट बुकिंग का मामला सामने आया है. इस लापरवाही के लिए बुकिंग क्लर्क को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. मामला सामने आने के बाद बुकिंग क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है.
दरअसल, रविवार को कोडरमा स्टेशन पर रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई. स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर पर बुकिंग क्लर्क ने अपनी जगह दूसरे लड़के को टिकट बुक करने के लिए बैठा दिया. लड़का भी काउंटर पर बैठ गया और टिकट बुक करने लगा. लड़के ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई यात्रियों के टिकट काट दिए.
युवक को बैठाकर स्टेशन से चला गया बुकिंग क्लर्क
जानकारी के अनुसार, बुकिंग क्लर्क नीलकंठ मंडल को कहीं जाना था. रविवार को वह स्टेशन पहुंचे और कुछ घंटे ड्यूटी करने के बाद उसने अपनी सीट पर दूसरे लड़के को बैठा दिया. उन्होंने लड़के से टिकट बुक करने को कहा और वहां से चले गये.
बुकिंग क्लर्क के खिलाफ होगी कार्रवाई
इधर, इस मामले पर बुकिंग सुपरवाइजर मनोहर प्रसाद ने बताया कि टिकट बुकिंग क्लर्क नीलकंठ मंडल एक लड़के को अपनी देखरेख में छोड़कर शौचालय गये थे. हालांकि, उन्होंने कहा कि लड़के द्वारा बुक किया जा रहा टिकट गलत था. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कहा कि बुकिंग क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें: कोडरमा में बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
यह भी पढ़ें: Video: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जीएम पहुंचे कोडरमा, अमृत भारत स्टेशन के तहत हो रहे कार्यों का लिया जायजा
यह भी पढ़ें: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जीएम अनुपम शर्मा पहुंचे कोडरमा, स्टेशन पर हो रहे कार्यों का किया निरीक्षण