ETV Bharat / state

श्रीनगर: पुस्तक प्रेमियों के लिए 9 जनवरी से होगा किताब कौतिक का आगाज, जानें क्या है खास - BOOK FAIR IN SRINAGAR

लोगों को किताबों से जोड़े रखने के लिए श्रीनगर में किताब कौतिक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें लोग लेखकों से संवाद कर सकेंगे.

Kitaab Kautik will start
किताब कौतिक का होगा आगाज (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 29, 2024, 12:17 PM IST

श्रीनगर: साहित्य और किताबों में रुचि रखने वाले लोगों के लिये गढ़वाल की शैक्षणिक नगरी श्रीनगर में 9 जनवरी से 11 जनवरी तक किताब कौतिक (book fair) का आयोजन होगा. श्रीनगर बालिका इंटर कॉलेज में किताब कौतिक का आयोजन होगा. किताब कौतिक में 60 प्रकाशकों की करीब 75 हजार पुस्तकों से लोग रूबरू होंगे, जिन्हें लोग खरीद भी सकते हैं. साथ ही कवि सम्मेलन, नेचर वॉक और सांस्कृतिक संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे. स्कूली छात्रों के लिये रचनात्मक लेखन कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी.आयोजकों का कहना है कि किताब कौतिक का उद्घाटन सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा.

किताब कौतिक के कॉर्डिनेटर जय कृष्ण पैन्यूली ने बताया कि अब तक किताब कौतिक का आयोजन चंपावत के टनकपुर, पिथौरागढ़, बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल में हुआ है. किताब कौतिक का आयोजन 9 जनवरी से 11 जनवरी तक श्रीनगर में होने जा रहा है. वहीं किताब कौतिक की थीम रीड मोर रिड्यूस स्क्रीन टाइम रखा गया है. जय कृष्ण पैन्यूली बताते हैं कि श्रीनगर हमेशा से ही साहित्यकारों, बौद्धिक लोगों और शिक्षा का क्षेत्र रहा है, जिसे देखते हुए यहां कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

श्रीनगर में होगा किताब कौतिक (Video-ETV Bharat)

60 प्रकाशकों की 75 हजार से अधिक किताबें किताब कौतिक में में यहां रखी जाएंगी. देश के बड़े प्रकाशक इसमें शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में पाठक प्रसिद्ध लेखकों से सीधे संवाद कर सकते हैं. साथ ही बच्चों के लिए भी कार्यक्रम आयोजित होंगे. कवि संम्मेलन, खगोलीय गतिविधियों से जुड़े भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. किताब कौतिक का उद्देश्य किताबों से दूर हुए लोगों को किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है.
पढ़ें-पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी ने ‘खाकी’ पर लिखी किताब, सीएम धामी ने किया विमोचन

श्रीनगर: साहित्य और किताबों में रुचि रखने वाले लोगों के लिये गढ़वाल की शैक्षणिक नगरी श्रीनगर में 9 जनवरी से 11 जनवरी तक किताब कौतिक (book fair) का आयोजन होगा. श्रीनगर बालिका इंटर कॉलेज में किताब कौतिक का आयोजन होगा. किताब कौतिक में 60 प्रकाशकों की करीब 75 हजार पुस्तकों से लोग रूबरू होंगे, जिन्हें लोग खरीद भी सकते हैं. साथ ही कवि सम्मेलन, नेचर वॉक और सांस्कृतिक संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे. स्कूली छात्रों के लिये रचनात्मक लेखन कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी.आयोजकों का कहना है कि किताब कौतिक का उद्घाटन सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा.

किताब कौतिक के कॉर्डिनेटर जय कृष्ण पैन्यूली ने बताया कि अब तक किताब कौतिक का आयोजन चंपावत के टनकपुर, पिथौरागढ़, बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल में हुआ है. किताब कौतिक का आयोजन 9 जनवरी से 11 जनवरी तक श्रीनगर में होने जा रहा है. वहीं किताब कौतिक की थीम रीड मोर रिड्यूस स्क्रीन टाइम रखा गया है. जय कृष्ण पैन्यूली बताते हैं कि श्रीनगर हमेशा से ही साहित्यकारों, बौद्धिक लोगों और शिक्षा का क्षेत्र रहा है, जिसे देखते हुए यहां कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

श्रीनगर में होगा किताब कौतिक (Video-ETV Bharat)

60 प्रकाशकों की 75 हजार से अधिक किताबें किताब कौतिक में में यहां रखी जाएंगी. देश के बड़े प्रकाशक इसमें शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में पाठक प्रसिद्ध लेखकों से सीधे संवाद कर सकते हैं. साथ ही बच्चों के लिए भी कार्यक्रम आयोजित होंगे. कवि संम्मेलन, खगोलीय गतिविधियों से जुड़े भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. किताब कौतिक का उद्देश्य किताबों से दूर हुए लोगों को किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है.
पढ़ें-पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी ने ‘खाकी’ पर लिखी किताब, सीएम धामी ने किया विमोचन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.