पटनाः बीजेपी सांसद और प्रख्यात अभिनेता अरुण गोविल और प्रसिद्ध गायक उदित नारायण ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. पटना में रविवार को सीएम ने दोनों अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया. अरुण गोविल और उदित नारायण पटना में मंत्री अशोक चौधरी और उनकी बेटी शांभवी चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे.
नीतीश कुमार पर लिखी गयी पुस्तकः शांभवी चौधरी के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर किताब लिखी गई है. इस पुस्तक में नीतीश कुमार को बिहार का गांधी बताया गया है. बिहार विधानसभा के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था इसमें राज्यपाल ने पुस्तक का विमोचन किया. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोनों स्टार पटना आए.
भाजपा सांसद और प्रख्यात अभिनेता श्री अरूण गोविल और प्रसिद्ध गायक श्री उदित नारायण माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए l
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) August 18, 2024
स्थान: संकल्प, 1 अणे मार्ग, पटना pic.twitter.com/uAuxJMuql9
सीएम से शिष्टाचार मुलाकातः अरुण गोविल और उदित नारायण कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री आवास जाकर मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की है. मुख्यमंत्री ने सॉल ओढ़ाकर दोनों का स्वागत किया. बिहार के बारे में मुख्यमंत्री ने अरुण गोविल और उदित नारायण को जानकारी दी. बिहार में जो विकास के काम हो रहे हैं उसके बारे में बताया. मुख्यमंत्री के साथ उदित नारायण और अरुण गोविल की काफी देर तक चर्चा हुई.
बिहार के रहने वाले हैं उदित नारायणः बता दें कि उदित नारायण बिहार के ही रहने वाले हैं. इनका सुपौल जिले में जन्म हुआ था. बिहार लगातार आते रहते हैं. अरुण गोविल और उदित नारायण ने पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की काफी तारीफ की.