वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी बीएचयू के सांस्कृतिक उत्सव काशी यात्रा में बॉलीवुड की सुपर सिंगिंग जोड़ी विशाल शेखर ने अपने संगीत के जादू बिखेरे. जिमखाना मैदान में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं इन दोनों सिंगर के गानों पर झूमते नजर आए. ग्राउंड में मौजूद छात्रों ने भी ताली बजाकर दोनों कलाकारों का स्वागत किया. दोनों ने दस बहाने करके ले गए दिल, बलम पिचकारी, ओम शांति ओम जैसे बॉलीवुड सॉन्ग पेश किए.
गायक शेखर ने कहा कि काशी के लोग बहुत प्यारे हैं. मौसम के साथ यहां के लोग भी खूबसूरत हो जाते हैं. काशी में युवाओं के बीच आकर बहुत ही अच्छा लगा. इस तरह के आयोजनों से युवाओं को बहुत सीखने और जानने को मिलता है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशाल ने जय श्री राम बोलते हुए कहा कि अगली बार काशी आऊंगा तो बाबा विश्वनाथ का दर्शन करूंगा.
काशी यात्रा के दूसरे दिन कला साहित्य संस्कृत प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागियों ने अपनी कला का हुनर दिखाया. जहां एक तरफ राजपूताना ग्राउंड में नुक्कड़ नाटक समाज में व्याप्त समस्याओं को समाधान के तरफ आकर्षित किया गया तो वहीं जी-11 हॉल में नटराज एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई. लेक्चर थिएटर में विज्ञान व्यवसाय और तकनीक पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड 2024 : 25 जनवरी से शुरू होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं, हेल्पलाइन नंबर जारी