जयपुर : बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री इन दिनों जयपुर में हैं और उन्हें गुलाबी शहर की रंगत बेहद रास आ रही है. जयपुर को लेकर उन्होंने हाल ही में एक रील शेयर की थी, जिसमें वो ये कहती नजर आ रही हैं कि फिलहाल शादियों का मौसम चल रहा है और वो इस सीजन में दो से तीन बार जयपुर सिर्फ शादी अटैंड करने के लिए आने वाली हैं.
भाग्यश्री कहती हैं कि यहां के होटल काफी अच्छे हैं और काफी विकास के काम भी हुए हैं. उन्होंने इस दौरान हाल में संपन्न हुए राजस्थान सरकार के ड्रीम प्रोग्राम राइजिंग राजस्थान का भी जिक्र किया. वो करीब अपने डेढ़ मिनट के इस वीडियो में लोगों से अपील करती नजर आईं कि राजस्थान आना मत भूलिए. साथ ही अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि काश वह स्वयं राजस्थान के पर्यटन की ब्रांड एंबेसडर होती.
इसे भी पढ़ें - सलमान खान की एक्ट्रेस की बेटी का साउथ सिनेमा में डेब्यू, जानें किस फिल्म में नजर आएगी ये स्टारकिड
जानें क्या कहा भाग्यश्री ने : अपने वीडियो में भाग्यश्री कहती नजर आईं कि उन्हें घूमना बेहद पसंद है. उनकी ट्रेवल डायरी फैंस को भी काफी रास आती है. उसके बाद भाग्यश्री अपनी फेवरेट ट्यूरिस्ट डेस्टिनेशन का जिक्र करते हुए कहती हैं कि राजस्थान उन्हें शुरुआत से ही काफी पसंद रहा है. उन्होंने कहा कि जयपुर, जोधपुर और उदयपुर वे घूम चुकी हैं और अभी भी कई जगहें हैं, जो वो घूमना और देखना चाहती हैं.
वे कहती हैं कि राजस्थान का पर्यटन अविश्वसनीय है. उनका कहना है कि विदेशियों की बात छोड़, हम हिन्दुस्तानी ही अपना देश पूरी तरह से नहीं देख पाए हैं. अपनी एक रील में भाग्यश्री ने बाजरे के आटे से बनी राबड़ी को वीडिया भी साझा किया है और होटल स्टाफ को इसके लिए वो शुक्रिया भी करती नजर आईं.
भाग्यश्री का जयपुर कनेक्शन : भाग्यश्री कहती हैं कि राजस्थान उनका ससुराल है. उन्होंने जयपुर का पत्रिका गेट भी देखा और चाट का जायका भी लिया. राइजिंग राजस्थान के दौरान जवाहर सर्किल की सजावट का भी वो जिक्र करती हैं, तो स्टेच्यू सर्किल से लेकर राजस्थान विधानसभा तक हुई लाइटिंग की जमकर तारीफ करती हैं. भाग्यश्री का कहना है कि इट वॉज ब्यूटीफुल है. गौरतलब है कि हाल में उन्होंने राइजिंग राजस्थान समिट में आई फैशन डिजाइनर और हैंडीक्राफ्ट आर्टिस्ट रूमा देवी के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.