मसूरी: जिला प्रशासन मसूरी मॉल रोड पर वाहनों की आवाजाही को कम करने को लेकर लगातार काम कर रहा है. अब मॉल रोड पर वाहनों की एंट्री को प्रतिबंधित करने के लिए कई जगहों पर बोलार्ड बैरियर (Bollard Barrier) लगाए जा रहे हैं. इसको लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन और मसूरी नगर पालिका के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मसूरी मालरोड से कैमल बैक रोड पर जाने वाले मार्गों का निरीक्षण किया.
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि मसूरी मॉल रोड पर वाहनों की आवाजाही को कम किए जाने को लेकर कई जगहों पर बोलार्ड बैरियर लगाए जा रहे हैं. मसूरी एसडीएम दीपक सैनी के निर्देशों के बाद मसूरी बैक रोड जाने वाले मार्ग पर बोलार्ड बैरियर लगाए जाने हैं. इसको लेकर आज संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया.
उन्होंने कहा कि मॉल रोड को व्यवस्थित किए जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. वो मॉल रोड में प्रतिबंधित समय पर वाहनों की आवजाही को शून्य किए जाने को लेकर कई चौक चौराहा पर बोलार्ड बैरियर लगाए जा रहे हैं. पहले चरण पर मसूरी अंबेडकर चौक से कैमल बैक रोड जाने वाले मार्ग और ग्रीन चौक पर कैमल बैक रोड जाने वाली मार्ग पर बोलार्ड बैरियर लगाए जाने का कार्य प्रस्तावित है.
अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि कैमल बैक रोड और मॉल रोड पर बोलार्ड बैरियर लगाए जाएंगे. इससे पहले मॉल रोड पर शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जा चुका है. पर्यटन सीजन में मॉल रोड को व्यवस्थित किया जाने को लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है. जिसके तहत कई चौक चौराहा पर बोलार्ड बैरियर लगाने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः मसूरी के माल रोड को व्हीकल फ्री बनाने की कवायद, 4 घंटे रहेगी नो एंट्री