भरतपुर : जिले के बयाना थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरा के पास रॉन्ग साइड से आ रही एक गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद जख्मी युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बयाना कोतवाली थाना के हेड कांस्टेबल सौदान सिंह ने बताया कि युवक करौली जिले के हिंडौन से दीपावली मनाने के लिए अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजन प्रताप सिंह ने बताया कि 31 अक्टूबर को मुंढ़ेरा निवासी नीरज कुमार (29) अपने चाचा प्रताप व भाई भगवान सिंह के साथ हिंडौन से अपने गांव मुढेरा आ रहा था. नीरज अलग बाइक से व चाचा प्रताप और उसका भाई भगवान दूसरी बाइक पर थे. रास्ते में सिकंदरा गांव के पास नीरज सड़क किनारे बाइक खड़ी करके किसी रिश्तेदार के आने का इंतजार करने लगा, तभी बयाना की तरफ से गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े नीरज को टक्कर मार कुछ दूर जाने के बाद एकदम से पलट गई.
इसे भी पढ़ें - कार ने बाइक को मारी टक्कर: महिला को 300 फीट घसीट ले गई कार, हादसे में 5 घायल
हालांकि, इस हादसे के बाद एसयूवी का चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं, दुर्घटना में नीरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद घायल नीरज को उसके चाचा और भाई ने इलाज के लिए बयाना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत होने पर उसे आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन उसे इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान नीरज की मौत हो गई. हेड कांस्टेबल सौदान सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.