ETV Bharat / state

चन्दौली में वाल पेंटिंग कर रहे युवक को बोलेरो ने मारी टक्कर, घायल पेंटर को अस्पताल में कराया गया भर्ती - CHANDAULI NEWS - CHANDAULI NEWS

चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव में एक अनियंत्रित (CHANDAULI NEWS) बोलेरो की टक्कर से एक पेंटर घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चन्दौली में वाल पेंटिंग कर रहे युवक को बोलेरो ने मारी टक्कर
चन्दौली में वाल पेंटिंग कर रहे युवक को बोलेरो ने मारी टक्कर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 9:08 PM IST

चंदौली : सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के समीप मजिस्ट्रेट लिखी अनियंत्रित बोलेरो ने वाल पेंटिंग कर रहे पेंटर को टक्कर मार दी. घटना में पेंटर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जुटे आस-पास लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल पेंटर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. खास बात यह है कि दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी का फिटनेस फेल है.

जानकारी के मुताबिक, बिछिया गांव के समीप पेंटर गुरूपाल ठेकेदारी पर दीवार के ऊपर वाल पेंटिंग बना रहा था. इसी दौरान मजिस्ट्रेट लिखी एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित हो गई और नाले के ऊपर चढ़ते हुए पेंटर को टक्कर मार दी. घटना में पेंटर गुरूपाल गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर जुटे आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल पेंटर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.




इस मामले में एआरटीओ प्रवर्तन सर्वेश गौतम ने बताया कि दुर्घटना करने वाली बोलेरो के पंजीयन का ऑनलाइन डाटा को चेक किया गया, जिसमें उक्त वाहन कामर्शियल कैटेगरी में पंजीकृत पाई गई, लेकिन वाहन पर सफेद नंबर प्लेट लगी थी, जबकि उक्त वाहन पर पीले रंग की नंबर प्लेट होनी चाहिए. इसके अलावा उक्त वाहन का फिटनेस अप्रैल-2024 में समाप्त हो गया था, जबकि टैक्स जून-2024 तक जमा होना पाया गया. वाहन पर बत्ती और हूटर लगे होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि बत्ती लगाने का अधिकार मजिस्ट्रेट के पास नहीं है, लेकिन कई बार आकस्मिक हालात में अधिकारी इसका उपयोग कर सकते हैं.

चंदौली : सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के समीप मजिस्ट्रेट लिखी अनियंत्रित बोलेरो ने वाल पेंटिंग कर रहे पेंटर को टक्कर मार दी. घटना में पेंटर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जुटे आस-पास लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल पेंटर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. खास बात यह है कि दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी का फिटनेस फेल है.

जानकारी के मुताबिक, बिछिया गांव के समीप पेंटर गुरूपाल ठेकेदारी पर दीवार के ऊपर वाल पेंटिंग बना रहा था. इसी दौरान मजिस्ट्रेट लिखी एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित हो गई और नाले के ऊपर चढ़ते हुए पेंटर को टक्कर मार दी. घटना में पेंटर गुरूपाल गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर जुटे आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल पेंटर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.




इस मामले में एआरटीओ प्रवर्तन सर्वेश गौतम ने बताया कि दुर्घटना करने वाली बोलेरो के पंजीयन का ऑनलाइन डाटा को चेक किया गया, जिसमें उक्त वाहन कामर्शियल कैटेगरी में पंजीकृत पाई गई, लेकिन वाहन पर सफेद नंबर प्लेट लगी थी, जबकि उक्त वाहन पर पीले रंग की नंबर प्लेट होनी चाहिए. इसके अलावा उक्त वाहन का फिटनेस अप्रैल-2024 में समाप्त हो गया था, जबकि टैक्स जून-2024 तक जमा होना पाया गया. वाहन पर बत्ती और हूटर लगे होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि बत्ती लगाने का अधिकार मजिस्ट्रेट के पास नहीं है, लेकिन कई बार आकस्मिक हालात में अधिकारी इसका उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में मां शाकंभरी सिद्धपीठ जा रहे श्रद्धालुओं को पिकअप ने मारी टक्कर, 8 घायल

यह भी पढ़ें : सोनभद्र में सड़क हादसा, वाहन की टक्कर से मां और बेटे की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.