जोधपुर: फलौदी जिला मुख्यालय पर एक निजी स्कूल के बच्चों को ला रही बोलेरो कैंपर के पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए, जिन्हें फलौदी के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया हैं.
सीएमएचओ डॉ अभिषेक अग्रवाल के अनुसार हादसे में दो बच्चों की मृत्यु हो गई है. भोजासर थाना अधिकारी दलपत सिंह चौधरी ने बताया कि 9 घायलों को अस्पताल लाया गया. इनमें से दो को जोधपुर रैफर किया गया है.
पढ़ें: पुलिया पर बह रहा था 2-2 फीट पानी, फिर भी उतारा स्कूल वैन
रानीसर स्थित निजी मरुस्थल पब्लिक स्कूल के बच्चों को बोलेरो कैंपर स्कूल लेकर जा रही थी. इस दौरान रास्ते पडियाल रोड पर कैंपर पलट गई. इससे मौके पर बच्चों की चीख पुकार मच गई. आस पास के लोग तुरंत दौड़े और बच्चों को निकालना शुरू किया. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. दो बच्चों की मौत हो गई. जानकारी मिलने पर फलोदी कलेक्टर हरजीराम अटल मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि निजी वाहन से बच्चों को स्कूल लेकर जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ.
भोजासर थाना अधिकारी दलपत सिंह चौधरी ने बताया कि इस हादसे में हिमांशु (5) व मनीषा (13) की मौत हो गई है, जबकि रवीना(10), रमेश (7), आशीष (5), दिनेश(14), संतोष (12), रिंकू (11), नेहा(8), कृष्णा (4) और नेताराम (4) घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में से रिंकू और रवीना को जोधपुर रेफर किया गया है.
आज सुबह फलोदी जिले के मोरिया -पड़ियाल मार्ग पर एक निजी विद्यालय के बच्चों से भरी कैम्पर गाड़ी पलटने से हुए हादसे में दो बच्चों की मृत्यु हो जाने व 11 बच्चों के गंभीर रूप से घायल हो जाने के समाचार अत्यंत पीड़ादायक थे,परमात्मा दिवंगत मासूमों की आत्मा को शांति प्रदान करें व घायल…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 9, 2024
हनुमान बेनीवाल ने जताया दुख : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया. उन्होंने लिखा कि आज सुबह फलोदी जिले के मोरिया -पड़ियाल मार्ग पर एक निजी विद्यालय के बच्चों से भरी कैम्पर गाड़ी पलटने से हुए हादसे में दो बच्चों की मृत्यु हो जाने व 11 बच्चों के गंभीर रूप से घायल हो जाने के समाचार अत्यंत पीड़ादायक थे,परमात्मा दिवंगत मासूमों की आत्मा को शांति प्रदान करें व घायल बच्चों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें !