बोकारो : आपसी सौहार्द के पर्व होली में किसी भी प्रकार का सौहार्द बिगाड़ने वालों को बक्सा नहीं जाएगा. ये बातें रविवार को मीडिया से बात करते हुए बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने कही. उन्होंने कहा कि होली आपसी भाईचारा व शांति का त्योहार है. सभी लोग सारे गिले-शिकवे मिटाकर होली मनाते हैं. ऐसे में होली के दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की खास नजर है.
सोशल मीडिया पर विशेष नजर
एसपी ने बताया कि बोकारो पुलिस की टीम सोशल मीडिया अकाउंट पर विशेष नजर रख रही है, अफवाह फैलाने या ग्रुप में फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिन संवेदनशील क्षेत्रों में पिछले दिनों आपसी सौहार्द बिगड़ा था, वहां काम किया गया है. वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. सीसीआर डीएसपी के नेतृत्व में इसकी निगरानी की जा रही है. सभी थाना प्रभारियों व डीएसपी को विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बोकारो पुलिस की टीम ने पहले की घटनाओं को देखते हुए नगर थाना समेत अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च किया है. इस दौरान लोगों से होली का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील भी की गयी. एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए अपने क्षेत्र के लाइन होटलों आदि में लगातार छापेमारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: धनबाद में गांजा और शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार, होली में माल खपाने की थी योजना - Illegal sale of liquor
यह भी पढ़ें: होली में पीते हैं शराब तो हो जाएं सावधान, ऐसे करें असली नकली की पहचान - Spurious liquor during Holi