धनबाद: बोकारो रेंज के डीआईजी सुरेन्द्र कुमार झा ने सोमवार को चिरकुंडा थाना का दौरा किया. इस दौरान उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया. जानकारी के मुताबिक, पुलिसिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने, क्राइम कंट्रोल करने, अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ पैदा करने समेत पुलिस और जनता के बीच की दूरी को पाटने के उद्देश्य से डीआईजी ने चिरकुंडा थाना का दौरा किया. साथ ही डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने थाना के ओडी, सिरिस्ता, हाजत का निरीक्षण किया.
वहीं, पूरे अनुमंडल की पुलिसकर्मियों ने डीआईजी को अपना परिचय दिया. थाने के निरीक्षण के दौरान डीआइजी को कई खामियां मिलीं, जिसे उन्होंने तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मीडिया से बात करते हुए डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि उन्होंने रूटीन चेकअप के लिए थाने का निरीक्षण किया, ताकि बेहतर पुलिसिंग दिया जा सके और क्राइम पर कंट्रोल किया जा सके. वहीं, क्राइम को लेकर वह काफी चिंतित नजर आए.
उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा भटक चुके है और अपराध की ओर अपनी दस्तक दे रहे हैं. अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते है. ऐसे हार्डकोर क्रिमिनल पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस तत्पर है. इधर, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल पर डीआईजी श्री झा ने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो, इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है और इसे लेकर लगातार पीएसयू की बैठकें की जा रही है. विधानसभा चुनाव भय मुक्त माहौल में होगी.
ये भी पढ़ें: झारखंड में मासस-माले का एकीकरण! 09 सितंबर को धनबाद में बड़ी रैली में होगा एलान
ये भी पढ़ें: धनबाद में लावारिस मिला मंईयां सम्मान योजना के लिए भरा गया फॉर्म, महिलाओं का हंगामा