ETV Bharat / state

यमुना खादर इलाके में मिला दो दिनों से लापता युवक का शव, पुलिस ने जांच की शुरू - Body of youth missing youth found

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 4, 2024, 10:43 PM IST

Body of youth missing youth found: दिल्ली के यमुना खादर इलाके में युवक का शव मिलने की घटना सामने आई है. फिलहाल उसकी पहचान कर ली गई है, लेकिन मौत का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है.

यमुना खादर इलाके में मिला शव
यमुना खादर इलाके में मिला शव (ETV Bharat)

नई दिल्ली: शाहदरा जिले के यमुना खादर में दो दिनों से लापता युवक का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. मृतक की पहचान जाकिर के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक युवक गीता कॉलोनी इलाके के लाहौर कॉलोनी का रहने वाला था.

शाहदरा जिला पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को गांधीनगर थाना क्षेत्र के यमुना खादर में युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद ही गांधीनगर थाने की पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए. आसपास पूछताछ करने पर शव की पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा कर पहचान का प्रयास शुरू किया गया. पुलिस ने गुमशुदा लोगों की लिस्ट खंगाली, जिससे मृतक की पहचान हो सकी.

यह भी पढ़ें- दिल्लीः 27 साल के CISF जवान का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस को आत्महत्या का शक

पूछताछ में पता चला कि मृतक जाकिर नशे का आदि था और नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहता था. उसके खिलाफ चोरी के कई मुकदमे भी दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि मृतक के मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की मौत की वजह का पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें- मोमोज की दुकान में महिला कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने दुकान के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: शाहदरा जिले के यमुना खादर में दो दिनों से लापता युवक का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. मृतक की पहचान जाकिर के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक युवक गीता कॉलोनी इलाके के लाहौर कॉलोनी का रहने वाला था.

शाहदरा जिला पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को गांधीनगर थाना क्षेत्र के यमुना खादर में युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद ही गांधीनगर थाने की पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. मृतक के गले पर चोट के निशान पाए गए. आसपास पूछताछ करने पर शव की पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा कर पहचान का प्रयास शुरू किया गया. पुलिस ने गुमशुदा लोगों की लिस्ट खंगाली, जिससे मृतक की पहचान हो सकी.

यह भी पढ़ें- दिल्लीः 27 साल के CISF जवान का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस को आत्महत्या का शक

पूछताछ में पता चला कि मृतक जाकिर नशे का आदि था और नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहता था. उसके खिलाफ चोरी के कई मुकदमे भी दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि मृतक के मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की मौत की वजह का पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें- मोमोज की दुकान में महिला कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने दुकान के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.