ETV Bharat / state

बर्थडे पार्टी मौत का निमंत्रण बनकर आई, हुआ ये हादसा - YOUTH DROWNED IN JANJGIR CHAMPA

जांजगीर चांपा में 13 दोस्त पिकनिक स्पॉट में पहुंचे और बर्थडे पार्टी मनाई थी.

YOUTH DROWNED IN JANJGIR CHAMPA
जांजगीर चांपा बर्थडे पार्टी मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 22, 2024, 1:41 PM IST

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ में जांजगीर चांपा जिले के कापन गांव से 13 युवक देवरी गांव पिकनिक स्पॉट में बर्थडे पार्टी मानने गए थे. नहाने के दौरान हसदेव नदी में दो युवक बहे थे, जिनकी तलाश में SDRF टीम जुटी थी. SDRF ने सोमवार शाम एक युवक लिखेश पटेल की लाश नदी से निकाली और दूसरे युवक सुखेंद्र बरेठ 22 वर्ष का दो दिन बाद शव SDRF की टीम ने बरामद कर लिया है.

रविवार को हसदेव नदी में डूबे थे 2 युवक: पंतोरा चौकी थाना पुलिस भवानी सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर 2 बजे देवरी के हसदेव नदी में दो युवक डूब गए थे, जिसकी तलाश में SDRF की टीम जुटी थी. एक युवक लिखेश पटेल का शव सोमवार शाम को बरामद कर लिया गया था और आज सुबह दूसरे युवक सुखेंद्र बरेठ के शव को SDRF की टीम ने करीब 7 बजे बरामद किया है.

दूसरे युवक का शव निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बलौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. घटना के बाद से लगातार एसडीआरएफ की टीम युवकों को तलाश करने में जुटी थी. अब दोनों युवकों के शव को बरामद किया गया है.

बर्थडे पार्टी लेकर आई मौत: मृतक युवक सुखेंद्र बरेठ की बर्थडे पार्टी मनाने के लिए 12 दोस्तों के साथ देवरी पिकनिक स्पॉट गए हुए थे. जिसमें नहाने गए दो युवक हसदेव नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में बह गए थे. अपने साथियों को डूबता देख एक युवक ने उन्हें बचने के लिए नदी में छलांग लगाया था, जिससे नदी के अंदर पत्थर से सिर टकराने से उसे चोट आई थी.

छत्तीसगढ़ में बर्थडे की पिकनिक पार्टी बनी हादसे वाली पार्टी, दो युवक हसदेव नदी में डूबे
ट्रक ने रौंदा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, परिजनों का चक्काजाम
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का तालाब बना काल, 2 बच्चों की दर्दनाक मौत

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ में जांजगीर चांपा जिले के कापन गांव से 13 युवक देवरी गांव पिकनिक स्पॉट में बर्थडे पार्टी मानने गए थे. नहाने के दौरान हसदेव नदी में दो युवक बहे थे, जिनकी तलाश में SDRF टीम जुटी थी. SDRF ने सोमवार शाम एक युवक लिखेश पटेल की लाश नदी से निकाली और दूसरे युवक सुखेंद्र बरेठ 22 वर्ष का दो दिन बाद शव SDRF की टीम ने बरामद कर लिया है.

रविवार को हसदेव नदी में डूबे थे 2 युवक: पंतोरा चौकी थाना पुलिस भवानी सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर 2 बजे देवरी के हसदेव नदी में दो युवक डूब गए थे, जिसकी तलाश में SDRF की टीम जुटी थी. एक युवक लिखेश पटेल का शव सोमवार शाम को बरामद कर लिया गया था और आज सुबह दूसरे युवक सुखेंद्र बरेठ के शव को SDRF की टीम ने करीब 7 बजे बरामद किया है.

दूसरे युवक का शव निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बलौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. घटना के बाद से लगातार एसडीआरएफ की टीम युवकों को तलाश करने में जुटी थी. अब दोनों युवकों के शव को बरामद किया गया है.

बर्थडे पार्टी लेकर आई मौत: मृतक युवक सुखेंद्र बरेठ की बर्थडे पार्टी मनाने के लिए 12 दोस्तों के साथ देवरी पिकनिक स्पॉट गए हुए थे. जिसमें नहाने गए दो युवक हसदेव नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में बह गए थे. अपने साथियों को डूबता देख एक युवक ने उन्हें बचने के लिए नदी में छलांग लगाया था, जिससे नदी के अंदर पत्थर से सिर टकराने से उसे चोट आई थी.

छत्तीसगढ़ में बर्थडे की पिकनिक पार्टी बनी हादसे वाली पार्टी, दो युवक हसदेव नदी में डूबे
ट्रक ने रौंदा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, परिजनों का चक्काजाम
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का तालाब बना काल, 2 बच्चों की दर्दनाक मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.