जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ में जांजगीर चांपा जिले के कापन गांव से 13 युवक देवरी गांव पिकनिक स्पॉट में बर्थडे पार्टी मानने गए थे. नहाने के दौरान हसदेव नदी में दो युवक बहे थे, जिनकी तलाश में SDRF टीम जुटी थी. SDRF ने सोमवार शाम एक युवक लिखेश पटेल की लाश नदी से निकाली और दूसरे युवक सुखेंद्र बरेठ 22 वर्ष का दो दिन बाद शव SDRF की टीम ने बरामद कर लिया है.
रविवार को हसदेव नदी में डूबे थे 2 युवक: पंतोरा चौकी थाना पुलिस भवानी सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर 2 बजे देवरी के हसदेव नदी में दो युवक डूब गए थे, जिसकी तलाश में SDRF की टीम जुटी थी. एक युवक लिखेश पटेल का शव सोमवार शाम को बरामद कर लिया गया था और आज सुबह दूसरे युवक सुखेंद्र बरेठ के शव को SDRF की टीम ने करीब 7 बजे बरामद किया है.
दूसरे युवक का शव निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बलौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. घटना के बाद से लगातार एसडीआरएफ की टीम युवकों को तलाश करने में जुटी थी. अब दोनों युवकों के शव को बरामद किया गया है.
बर्थडे पार्टी लेकर आई मौत: मृतक युवक सुखेंद्र बरेठ की बर्थडे पार्टी मनाने के लिए 12 दोस्तों के साथ देवरी पिकनिक स्पॉट गए हुए थे. जिसमें नहाने गए दो युवक हसदेव नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में बह गए थे. अपने साथियों को डूबता देख एक युवक ने उन्हें बचने के लिए नदी में छलांग लगाया था, जिससे नदी के अंदर पत्थर से सिर टकराने से उसे चोट आई थी.