ETV Bharat / state

नोएडा में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, पुलिस को हत्या की आशंका - Unidentified Body found in Noida - UNIDENTIFIED BODY FOUND IN NOIDA

नोएडा के थाना फेस टू क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब अलग अलग थानों से दो मौत के मामले सामने आए. पुलिस दोनों मामलों में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की जांच कर रही है.

नोएडा में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव
नोएडा में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 4, 2024, 8:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो मौत के मामले सामने आए हैं. पहले मामले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. वहीं, दूसरा मामला थाना क्षेत्र के भंगेल का है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने आत्महत्या कर ली. दोनों ही मामलों में थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

अज्ञात व्यक्ति का मिला शव: थाना फेस- 2 क्षेत्र के सेक्टर 139 में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला. पुलिस को आशंका है कि उसकी गला घोटकर हत्या की गई है. घटनास्थल को लेकर थाना फेस- दो और थाना सेक्टर -142 पुलिस आपस में उलझी हुई है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 139 में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को जंगल में मिला है. मौके पर पहुंची थाना फेस-दो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना फेस- दो पुलिस का कहना है कि यह घटनास्थल थाना सेक्टर 142 क्षेत्र का है. पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की हत्या गला घोटकर हत्या की गई है.

पारिवारिक विवाद में महिला ने की आत्महत्या: थाना फेस -2 क्षेत्र के भंगेल गांव में रहने वाली एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या कर ली. थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पारिवारिक कलह के चलते उन्होंने आत्महत्या किया है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो मौत के मामले सामने आए हैं. पहले मामले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. वहीं, दूसरा मामला थाना क्षेत्र के भंगेल का है, जहां पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने आत्महत्या कर ली. दोनों ही मामलों में थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

अज्ञात व्यक्ति का मिला शव: थाना फेस- 2 क्षेत्र के सेक्टर 139 में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला. पुलिस को आशंका है कि उसकी गला घोटकर हत्या की गई है. घटनास्थल को लेकर थाना फेस- दो और थाना सेक्टर -142 पुलिस आपस में उलझी हुई है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 139 में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को जंगल में मिला है. मौके पर पहुंची थाना फेस-दो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना फेस- दो पुलिस का कहना है कि यह घटनास्थल थाना सेक्टर 142 क्षेत्र का है. पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की हत्या गला घोटकर हत्या की गई है.

पारिवारिक विवाद में महिला ने की आत्महत्या: थाना फेस -2 क्षेत्र के भंगेल गांव में रहने वाली एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या कर ली. थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पारिवारिक कलह के चलते उन्होंने आत्महत्या किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.