खैरथल. जिले के कोटकासिम क्षेत्र के मसवासी गांव के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक 40 वर्षीय संजय पुत्र राजाराम जाट का शव खेतों में क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था. मृतक संजय जाट शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे घर से दूसरे गांव में जाने के लिए परिवार को बोलकर निकला था. देर शाम तक संजय घर नहीं लौटा. शनिवार को परिजनों को फोन से सूचना मिली की युवक की लाश खेत में पड़ी है तो परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लिया और मौके पर ही अलवर से फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए. शनिवार देर शाम कोटकासिम अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.
थाना प्रभारी नंद लाल जांगिड़ ने बताया की मसवासी गांव के राजाराम जाट ने मामला दर्ज कराया है की उसका लड़का संजय गांव से बाहर जाने की कहकर गया था और शनिवार को उसकी लाश खेतों में मिली है.मृतक के पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. जांच के बाद की कार्यवाही की जाएगी की पूरा मामला क्या है.
पढ़ें: किडनी ट्रांसप्लांट मामले में फोर्टिस अस्पताल के दो डॉक्टर गिरफ्तार
मृतक संजय के छोटे भाई अशोक ने बताया कि शुक्रवार सुबह उसके भाई के मोबाइल पर जहांपरी के एक लड़के का फोन आया था और उसे बुला रहा था. संजय जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात कहकर चला गया. शाम 7:30 बजे उसकी पत्नी नेहा ने उससे फोन पर बात की तो उसने 1 घंटे में घर आने की बात कही लेकिन वह घर नहीं लौटा. रात 10:00 बजे तक उसका मोबाइल चालू था लेकिन 10:00 बजे बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और उसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया. सुबह पता चला कि उसके भाई की किसी ने हत्या कर दी है.