ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में 980 रुपये के लिए बच्चे की हत्या, पेड़ से लटका मिला शव, बोली मां- 'हत्यारा पड़ोसी है' - Muzaffarpur murder

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 10:17 AM IST

BODY OF MINOR FOUND IN MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में 980 रुपये के लिए मासूम की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. बच्चे की मां का आरोप है कि पड़ोसी ने हत्या की है. बच्चे ने पड़ोसी के घर से 980 रुपये चुरा लिए थे. उसके पिता ने 500 रुपये वापस भी कर दिए थे. उसके बावजूद बच्चे की हत्या कर दी गई.

मुजफ्फरपुर में नाबालिग की हत्या
मुजफ्फरपुर में नाबालिग की हत्या (ETV Bharat)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में 12 वर्षीय नाबालिग की हत्या कर दी गई है. उसका शव घर के पास ही पेड़ से लटका मिला. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. बच्चा शनिवार से लापता था. उसकी मां ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है.

नाबालिग की हत्या: दो दिन पहले पड़ोस के गांव के एक व्यक्ति का 980 रुपए चोरी हो गया था. चोरी के आरोप में हत्या कर देने का आरोप परिजन लगा रहे हैं. मामला सरैया प्रखंड के जैतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिग का शव पेड़ से लटका हुआ मिला.

'पैसे चोरी करने के कारण हुई हत्या'- परिजन: ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पहले बच्चे ने पास के ही पोखरैरा गांव के एक व्यक्ति के घर से 980 रुपए की चोरी कर ली थी. जिसको लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी. पंचायत में बच्चे ने पैसा चोरी की बात कबूली थी. इस पर उसके पिता ने पैसा लौटाने की बात स्वीकार कर पंचायती से ही बच्चे को पीटते हुए घर ले गए थे. वहीं पांच सौ रूपए पिता ने लौटा दिए थे और 480 रुपए और देने थे.

पेड़ से लटका मिला मासूम का शव: वहीं, घर पहुंचने के बाद परिजनों ने बच्चे समझाया. इसके बाद वह घर से बाहर निकला था, लेकिन रात में घर वापस नहीं लौटा. अगले दिन घर के पास ही पेड़ से उसका शव लटका हुआ मिला. शव मिलने की सूचना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग गाछी में पहुंच गए.

जांच में जुटी पुलिस: मौके पर जैतपुर थाना पुलिस व सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, प्रशिक्षु आईपीएस कोटा किरण कुमार भी पहुंचे और घर वालों और स्थानीय लोगों से जानकारी ली. मृतक की मां ने घर के बगल के उसी व्यक्ति के ऊपर बेटे की हत्या करने की आशंका जतायी है, जिसके घर से बच्चे ने पैसों की चोरी की थी. ग्रामीणों की मांग पर मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

"जैतपुर थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय नाबालिग का शव मिला है. शव की पहचान कर ली गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.- कुमार चंदन, एसडीपीओ सरैया

ये भी पढ़ेंः

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में 12 वर्षीय नाबालिग की हत्या कर दी गई है. उसका शव घर के पास ही पेड़ से लटका मिला. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. बच्चा शनिवार से लापता था. उसकी मां ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है.

नाबालिग की हत्या: दो दिन पहले पड़ोस के गांव के एक व्यक्ति का 980 रुपए चोरी हो गया था. चोरी के आरोप में हत्या कर देने का आरोप परिजन लगा रहे हैं. मामला सरैया प्रखंड के जैतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिग का शव पेड़ से लटका हुआ मिला.

'पैसे चोरी करने के कारण हुई हत्या'- परिजन: ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पहले बच्चे ने पास के ही पोखरैरा गांव के एक व्यक्ति के घर से 980 रुपए की चोरी कर ली थी. जिसको लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी. पंचायत में बच्चे ने पैसा चोरी की बात कबूली थी. इस पर उसके पिता ने पैसा लौटाने की बात स्वीकार कर पंचायती से ही बच्चे को पीटते हुए घर ले गए थे. वहीं पांच सौ रूपए पिता ने लौटा दिए थे और 480 रुपए और देने थे.

पेड़ से लटका मिला मासूम का शव: वहीं, घर पहुंचने के बाद परिजनों ने बच्चे समझाया. इसके बाद वह घर से बाहर निकला था, लेकिन रात में घर वापस नहीं लौटा. अगले दिन घर के पास ही पेड़ से उसका शव लटका हुआ मिला. शव मिलने की सूचना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग गाछी में पहुंच गए.

जांच में जुटी पुलिस: मौके पर जैतपुर थाना पुलिस व सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, प्रशिक्षु आईपीएस कोटा किरण कुमार भी पहुंचे और घर वालों और स्थानीय लोगों से जानकारी ली. मृतक की मां ने घर के बगल के उसी व्यक्ति के ऊपर बेटे की हत्या करने की आशंका जतायी है, जिसके घर से बच्चे ने पैसों की चोरी की थी. ग्रामीणों की मांग पर मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

"जैतपुर थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय नाबालिग का शव मिला है. शव की पहचान कर ली गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.- कुमार चंदन, एसडीपीओ सरैया

ये भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.